नई दिल्ली। वैसे तो खिलाड़ियों के पीछे तो पूरी दुनिया दीवानी है। लेकिन एक टेस्ट मुकाबले के दौरान एक लड़की भारतीय क्रिकेटर जहीर खान पर इस कदर फिदा हुई कि उसने सरेआम हजारों लोगों के बीच ''आई लव यू'' कहकर चौंका दिया।
पढ़ेंः इन दस टेनिस प्लेयर्स ने इश्क के मैदान में मारी बाजी
दरअसल यह वाकया, भारत और पाकिस्तान के बीच बेंगलूरु में चल रहे टीवीएस कप टेस्ट के मैच के दौरान का है। भारतीय टीम बैटिंग कर रही थी, स्टेडियम में एक लड़की के हाथ में बैनर था जिस पर लिखा था 'आई लव यू जहीर'।
जैसे ही टीवी कैमरे की नजर इस लड़की पर गई। लड़की को स्टेडियम में लगी बिग स्क्रीन पर दिखाया गया, जिसे देखकर दर्शकों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।
वहीं इस वाकये को पवेलियन में बैठे जहीर खान और साथी खिलाड़ी भी यह नजारा देख रहे थे। बिग स्क्रीन पर लड़की के आते ही चुकीं मैसेज जहीर तक पहुंच चुका था। दूसरी ओर युवराज सिंह ने जहीर खान को छेड़ना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ेंः इंग्लैंड के मनोबल को बढ़ाएगा यह गेंदबाज, कंगारूओं का हाल बेहाल
इस वाकये से जहां जहीर खान शरमा गए और साथ ही लड़की के फ्लाइंग किस का जवाब देने पर भी मजबूर हो गए।
वीडियोः
0 comments:
Post a Comment