चेन्नई। क्रिकेट के मैदान में वैसे तो कई बार अनेकों अजीबोगरीब घटनाएं होती रहती हैं लेकिन यह मामला कुछ अनोखा ही है।
दरअसल, दक्षिण अफ्रीका 'ए' ने ऑस्ट्रेलिया 'ए' के साथ होने वाले अपने मैच के लिए भारत 'ए' से एक अपील की। अफ्रीकी टीम ने भारत से कहा कि वह उसके बदले ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ टीम से भिड़ ले। ऐसा नहीं है कि अफ्रीकी टीम इस सीरीज में अपराजेय कंगारू टीम से मैच खेलने में डर गई हो।
बल्कि दक्षिण अफ्रीका के आधे से ज्यादा खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया टीम से मैच खेलने के लिए तैयार नहीं है। इसलिए उन्होंने सोमवार (आज) के मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए मेजबान भारत से अपील की, जिसे भारत-ए ने स्वीकार कर लिया है। बता दें कि अफ्रीकी टीम के खिलाड़ी चेन्नई की गर्मी और पेट की तकलीफ के कारण बीमार चल रहे हैं।
भारत-ए के कोच राहुल द्रविड़ ने इस आग्रह को स्वीकार कर लिया और अब भारत 'ए' ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार के बजाय आज (सोमवार) को ही मैच खेल रहा है।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया इस त्रिकोणीय सीरीज में अब तक एक भी मैच नहीं हारा है। कंगारू टीम ने अफ्रीकी टीम को 9 विकेट से तो भारत को 119 रनों से करारी शिकस्त दी है।
दस खिलाड़ी अस्पताल में भर्तीः
भारत दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीकी 'ए' क्रिकेट टीम के 16 खिलाड़ियों में से 10 खिलाड़ियो को फूड पॉयजनिंग की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इंडिया 'ए' के खिलाफ रविवार को मैच के दौरान पेट में दर्द की शिकायत के बाद तीन खिलाड़ियों को मैच के बीच से ही अस्पताल भेजना पड़ा, जबकि दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 108 रन की शतकीय पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को मैच समाप्ति के तुरंत बाद अस्पताल भेजा गया।
डिकॉक को भारत आने के 24 घंटे से भी कम समय में मैदान पर उतरना पड़ा क्योंकि उनके छह साथी खिलाड़ी बीमार थे। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने एक वक्तव्य जारी कर इस बात की पुष्टि की कि उनके दस खिलाड़ी अस्पताल में भर्ती हैं।
0 comments:
Post a Comment