संगरिया. हनुमानगढ़
अंगूठी की रस्म करने चंडीगढ़ जा रहे एक ही परिवार के पांच जनों अशोक कुमार, राजकुमार, राजन, अमीरचंद उर्फ कश्मीरी तथा दर्शनलाल की रविवार को पंजाब में सड़क हादसे में मौत हो गई। दुर्घटना में चार अन्य घायल हो गए।
दुर्घटना में अमन, मनीष, सुरेन्द्र तथा कार चालक राहुल घायल हो गए। पूर्व पार्षद लखपत सोनी और राजीव कुमार ने बताया कि कस्बे के वार्ड 25 निवासी राधेश्याम सोनी उर्फ माणा के बेटे गौरव की रविवार को अंगूठी रस्म थी।
इसलिए वे रिश्तेदारों के साथ तीन गाडिय़ों में सवार होकर रविवार तड़के चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए। सुबह करीब पौने छह बजे मानसा-बठिंडा मार्ग पर घुमनेकलां गांव के पास सामने से आए ट्रक ने कार के टक्कर मार दी।
चालक की हालत गंभीर होने पर उसे मानसा से बीकानेर रेफर कर दिया गया। बाकी घायल बठिंडा के सिविल हस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने ट्रक चालक श्रवण को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया।
0 comments:
Post a Comment