1993 मुंबई बम धमाकों के दोषी और भारत के मोस्ट वॉन्टेड अपराधी दाऊद इब्राहिम के कराची में रहने की पुख्ता जानकारी सामने आने के बाद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने उसका ठिकाना बदल दिया है। उसे कराची से पाकिस्तान के उत्तरी इलाके मुरी में शिफ्ट किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दाऊद को रविवार को ही आईएसआई ने अपने संरक्षण मेंं ले लिया और सेना की गाड़ी से उसे मुरी स्थित आईएसआई के एक बेहद सुरक्षित ठिकाने पर भेज दिया गया।
रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय खुफिया एजेंसियों के पास दाऊद के कराची में होने और उसके 9 ठिकानों जैसे पुख्ता दस्तावेज हैं। जिन्हें डोजियर में शामिल किया गया है।
डोजियर को देखते हुए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने उसे कराची से मुरी शिफ्ट किया है। बताया जाता है कि भारत दाऊद का यह डोजियर पाकिस्तान को सौंपने की तैयारी में है।
गौरतलब है कि दाऊद इब्राहिम 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट के बाद से पाकिस्तान में शरण लिए हुए है, भारत हर बार सबूतों के साथ उसके पाकिस्तान में होने की बात करता है जबकि पाक सरकार हमेशा इस बात से इंकार करती रही है कि दाऊद पाकिस्तान में नहीं है।
0 comments:
Post a Comment