आंध्र प्रदेश के अंनतपुर में बंगलौर-नांदेड़ एक्सप्रेस रविवार देर रात एक लॉरी से टकरा गई, जिसमें एक कांग्रेसी विधायक सहित 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। हादसा रविवार देर रात दो बजकर 10 मिनट पर हुआ।
जानकारी के मुताबिक हादसा अनंतपुर जिले के तेनुकोंडा इलाके में हुआ। ट्रेन और लॉरी के बीच हुई भिड़त इतजी जबर्दस्त थी कि अनियंत्रित होकर रेल के कई डिब्बे पटरी से ही उतर गए।
बताया जा रहा है मृतकों की संख्या में और इजाफा हो सकता है। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारी और स्थानीय प्रशासन राहत कामों में जुट गया है।
अंधेरा होने की वजह से बचाव एवं राहत कार्य देर से शुरू हो सका। ट्रेन के दो डिब्बे एस-1 और एस-2 बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
वहीं हादसे में जाने गंवाने वाले कांग्रेसी विधायक की पहचान वेंकटेश नायक के रुप में हुई है। वे कर्नाटक के शिवदुर्ग से विधायक थे।
रेल मंत्री ने की मुआवजे की घोषणा
वहीं दूसरी ओर रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने अनंतपुर में नांदेड़ एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में मारे गऐ लोगों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजा राशि का ऐलान किया है।
प्रभु ने कहा यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। गौरतलब है कि बेंगलुरू-नांदेड एक्सप्रेस अनंतपुर में दूसरी बार हादसे का शिकार हुई है।
इससे पूर्व 28 दिसम्बर 2013 को इस ट्रेन के एसी कोच में भयानक आग लग गई थी जिससे 26 यात्री ङ्क्षजदा जल गये थे और कई अन्य गंभीर रूप से झुलस गये थे।
0 comments:
Post a Comment