अवैध संंबंध के शक पर पती बना हैवान, ईंट से कुचलकर की हत्या

उत्तर प्रदेश बाराबंकी के सुबेहा क्षेत्र में रविवार को एक व्यक्ति ने अवैध सम्बंध के शक में अपनी पत्नी की ईंटों से कुचलकर हत्या कर दी और उसके बाद खुद थाने जाकर इसकी सूचना दी।
पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार सुबेहा इलाके के निवासी 45 वर्षीय जावेद को अपनी 23 वर्षीय पत्नी शमा बानो पर शक था कि उसके सम्बंध अन्य लोगो से हैं।
 killing the driver and injured
जावेद का संदेह तब और गहरा गया जब शमा को वह घंटों मोबाइल पर बात करते सुना। शमा रोज घंटों मोबाइल से दूसरे-दूसरे लोगों से बात करती थी।
wife murderd
जावेद ने शमा को इसके लिए कई बार मना किया कि उसे यह अच्छा नहीं लगता की उसकी बीवी किसी और से इतनी बात करे।
Dhauhani mla kunwar singh tekam
लेकिन शमा नहीं मानी, जावेद के क$ई बार मना करने पर भी वह लोगों से मोबाइल पर बात करती रही। इसी बात को लेकर जावेद और शमा के बीच रविवार को झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि जावेद ने शमा के चेहरे पर ईंटो से कई वार कर उसकी हत्या कर दी।
murder
इस बीच मृतका की मां का आरोप है कि जावेद मोटर साइकिल की मांग करके उसे परेशान करता था और इसी बात को लेकर शमा को अक्सर मारा पीटा करता था। पुसिल मामले की छानबीन कर रही है ।
Share on Google Plus

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment