खुद को देवी मां मानने वाली राधे मां बॉलिवुड में छा जाना चाहती थीं। राधे मां अपने हुनर के दम पर डांस और मॉडलिंग की दुनिया पर कब्जा जमाना चाहती थी। इसका बात का खुलासा बॉलीवुड के निर्माता रंजीत शर्मा ने किया है। रंजीत 27 साल पहले राधे मां से मिल चुके हैं।
इतना ही नहीं अब खुद राधे ने भी खुलासा कर दिया है कि उनका छोटा बेटा भी बी-टाउन इंडस्ट्री में फिल्म इश्क डॉट कॉम से कदम रखने जा रहा है। इस फिल्म की शूटिंग चल रही है और वह फिल्म में रील रोल में नजर आने वाला है। वहीं दूसरी तरफ सोमवार को राधे मां ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दी। राधे मां ने कहा कि मैं अपने सारे भक्तों को प्यार करती हूं।
राधे मां ने आगे कहा कि मीडिया, पुलिस और कानून का मैं सम्मान करती हूं। मुझे भगवान पर पूरा भरोसा है। मुझे परेशान किया जा रहा है। मेरे ऊपर लगे आरोप गलत हैं, मैं निर्दोष ही साबित होंगी। मुझे परेशान किया जा रहा है। मैंने कभी किसी का दिल नहीं दुखाया।
भगवान पर है पूरा भरोसा
विववादों में घिरी राधे मां ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दी। राधे मां ने कहा कि मैं अपने सारे भक्तों को प्यार करती हूं। राधे मां ने आगे कहा कि मीडिया, पुलिस और कानून का मैं सम्मान करती हूं। मुझे भगवान पर पूरा भरोसा है। मुझे परेशान किया जा रहा है। मेरे ऊपर लगे आरोप गलत हैं, मैं निर्दोष ही साबित होंगी। मुझे परेशान किया जा रहा है। मैंने कभी किसी का दिल नहीं दुखाया।
लड़कों के साथ रहती थीं सहज
अश्लीलता फैलाने का आरोप झेल रहीं विवादित राधे मां दरअसल बॉलीवुड में डांसर और मॉडल बनना चाहती थीं। राधे मां को फिल्मी गाने सुनना और गानों पर थिरकना अच्छा लगता था। रंजीत शर्मा ने विवादित राधे मां पर एक और खुलासा किया है। राधे मां लड़कियों की तुलना में लड़कों के साथ ज्यादा सहज रहती थीं। राधे मां को लड़कों के बीच रहना और उनसे बात करना बहुत पसंद था।
बन रही है फिल्म
फिल्म प्रोड्यूसर रंजीत शर्मा का दावा है कि जब वो 12वीं क्लास में पढ़ते थे तो राधे मां से उनकी मुलाकात हुई थी, तब राधे मां ने उनसे ये बातें की थीं। रंजीत राधे मां पर फिल्म बना रहे है, जिसमें मुख्य भूमिका में मल्लिका शेरावत से बात चल रही है। वे इस फिल्म के लिए डोली बिंद्रा, राहुल महाजन और शक्ति कपूर को भी लेने वाले हैं।
हो गई थीं बेहोश
विदित हो कि इससे पहले शुक्रवार देर रात राधे मां जब मीडिया के सामने आई थीं तो जैसे ही पत्रकारों के सवालों का सिलसिला शुरू तो वो बेहोश हो गई थीं। तब उन्होंने कहा था उनका इंसाफ ऊपर वाला करेगा। इसके बाद एक भक्त ने उन्हें गोद में उठाकर कार में बैठाया।
0 comments:
Post a Comment