गुजरात के पटेल आंदोलन के बाद अब मराठा और जाट भी आरक्षण की मांग को तेज करने की तैयारी में हैं। इसकी आंच दिल्ली तक पहुंचना भी तय है।
तीनों मिलकर दिल्ली में केंद्र सरकार को घेर सकते हैं। इसके संकेत जाट संघर्ष समिति ने दिए, जिसने 13 सितंबर को हिसार में होने वाली बैठक के लिए मराठा और पटेल समुदाय को भी आमंत्रित किया है।
समिति के अध्यक्ष यशपाल मलिक की मानें तो दोनों समुदायों ने इसके लिए रजामंदी भी दे दी है। मलिक ने बताया कि इस आंदोलन में गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब और उत्तर प्रदेश से लोगों को जुटाया जाएगा।
गुर्जर नेताओं के साथ हार्दिक पटेल
उधर पटेल आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने भी शुक्रवार को स्पष्ट कर दिया कि वे मांगों के पूरा होने तक आंदोलन को कमजोर नहीं पडऩे देंगे और दिल्ली जाकर इस सिलसिले में गुर्जर नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।
वे आंदोलन को तेज करने के लिए भी गुर्जर नेताओं से मदद लेंगे। पटेल ने कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य पटेल समुदाय को ओबीसी श्रेणी में शामिल कराना है, न कि आरक्षण प्रणाली को समाप्त कराना।
0 comments:
Post a Comment