चाहे कुछ भी कर ले 100 सालों तक बंगाल की सत्ता में नहीं आ पाएगी माकपा

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय नवान्न घेराव को लेकर कोलकाता और हावड़ा में माकपा सहित वामपंथी संगठनों की हिंसक रैली को नारकीय करार दिया। माकपा को दिशाहीन और राजनीतिक दिवालिया करार देते हुए उन्होंने तृणमूल छात्र परिषद को उक्त घटना दोबारा होने से रोकने की जिम्मेदारी दी। 
तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस के मौके पर महानगर के मेयो रोड पर शुक्रवार को आयोजित सभा में ममता ने कहा कि नवान्न घेराव के नाम पर माकपा ने पुलिस पर पत्थर बरसाए। यह नारकीय घटना है। माकपा का कोई आदर्श नहीं है। कहीं पर उनका आदर्श पत्थर और कहीं पर बंदूक है। पार्टी राजनीतिक रूप से दिवालिया हो गई है। इसलिए वह राजनीति के नाम पर गुंडागर्दी कर रही है। 
mamata banerjee
उन्होंने कहा कि गत गुरुवार को हुई नारकीय घटना की पुनरावृत्ति न हो यह सुनिश्चित करना छात्र-छात्राओं की जिम्मेदारी है।
mamata banerjee
मुख्यमंत्री ने कहा कि वामपंथियों ने पुलिस पर ईंट औैर पत्थर से हमला किया। फिर भी पुलिस ने नरमी बरती। हमने गोली चलाने को नहीं कहा, लेकिन वाममोर्चा के शासनकाल में हमारे शान्ति अभियान पर गोली चलवाई गई थी। उन्होंने माकपा को चेतावनी देते हुए कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से मुकाबला नहीं कर पाने पर हिंसा और दंगा करने वालों को क्षमा नहीं किया जाएगा। 
mamata banerjee
सत्ता में आने के लिए राजनीति के नाम पर तोडफ़ोड़ करनेवालों को बंगाल की जनता त्याग देगी। वे चाहे कुछ भी कर ले 3016 तक बंगाल की सत्ता में नहीं आ पाएगी। उन्होंने कहा कि विरोध करने का अर्थ गुंडागर्दी करना नहीं है। जब हम विपक्ष में थे तो हम भी विरोध करते थे, लेकिन कभी हिंसा नहीं फैलाई। इस मौके पर राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम, सांसद शुभेन्दु अधिकारी, मुख्यमंत्री के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने सभा को संबोधित किया।
 heart problems to be free in govt hospitals : mamata banerjee
Share on Google Plus

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment