मुंबई।
शीना बोरा मर्डर केस में एक नया खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि शीना बोरा और पीटर मुखर्जी के बेटे राहुल मुखर्जी की सगाई हो गई थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शीना और राहुल ने 2011 में देहरादून में सगाई की थी। इस सगाई में इंद्राणी मुखर्जी मौजूद नहीं थी।
टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल मुखर्जी ने पुलिस को जो बयान दिए हैं, उसमें राहुल ने यह कबूला ने दोनों ने 2011 में सगाई की थी। जानकारी के मुताबिक सगाई में उनके कुछ दोस्त मौजूद थे। पुलिस ने अभी इस संबंध में कुछ भी नहीं बताया है, लेकिन पुलिस अब सगाई के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।
सगाई के कारण तो नहीं गई शीना की जान
पुलिस अब इस एंगल पर काम कर रही है कि कहीं राहुल और शीना की सगाई करने के कारण ही तो इंद्राणी और संजीव खन्ना ने उसकी हत्या नहीं की है। पुलिस इस हाई-प्रोफाइल मर्डर केस में हर एंगल की जांच करने में जुटी है।
शनिवार को कंकाल को होगा DNA टेस्ट
मुंबई के पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने बताया शीना के कंकाल को शनिवार को डीएनए टेस्ट के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि पूछताछ के आधार पर रायगढ़ के पास पेन में कंकाल बरामद किया गया। कंकाल का डीएनए टेस्ट शनिवार को कराया जाएगा।
संजीव ने कबूला : शीना की हत्या में शामिल था
मुंबई के पुलिस आयुक्त राकेश मारिया ने बताया कि पुलिस की पूछताछ के दौरान संजीव ने इस मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। पुलिस ने इंद्राणी, संजीव और एक अन्य श्यामवर राय से कल देर रात तक पूछताछ की। मारिया ने बताया कि 24 अप्रैल 2012 को इंद्राणी ने अपनी पुत्री विधि के जरिए संजीव को मुंबई बुलाया था। शीना की हत्या के दौरान संजीव ने उसके पैरों को पकड़ रखा था और इंद्राणी ने उसका गला दबाया। बाद में उसके शव के कई टुकड़े कर रायगढ के जंगलों में फेंक दिया गया। पुलिस ने मृतका का कंकाल बरामद कर लिया है। मौके से एक सूटकेस भी मिला है जिसमें शव के टुकड़े रखे गए थे। शीना का पासपोर्ट भी देहरादून से बरामद किया गया है।
0 comments:
Post a Comment