जनता दल यूनाइटेड से अलग होकर अपना नया दल बनाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को चुनाव आयोग ने चुनाव चिन्ह के रूप में टेलीफोन सिंबल आवंटित कर दिया है।
जीतन राम मांझी ने गुरुवार को माइक्रो ब्लागिंग साईट टवीटर पर इस संबंध जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस संबंध में निर्वाचन आयोग का पत्र पार्टी को मिल गया है। मांझी की पार्टी हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा (सेक्युलर) हम को आयोग की ओर से टेलीफोन चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मतभेद के कारण जदयू से अलग होकर जीतन राम मांंझी ने हम का गठन किया था। हाल ही में चुनाव आयोग ने उनकी पार्टी को मान्यता प्रदान की थी। श्री मांझी ने विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ लडऩे की घोषणा कर रखी है।
0 comments:
Post a Comment