कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा क्षेत्र के गांवों में जाएंगे और पाकिस्तान की ओर से लगातार की जा रही गोलीबारी से पीडि़त परिवारों से मुलाकात करेंगे। राहुल गांधी पुंछ जिले के नियंत्रण रेखा वाले गांवों में जाएंगे।
पार्टी सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी सोपोर या संगरामा में एक रैली को भी संबोधित करेंगे। राज्य कांग्रेस अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर के अनुसार राहुल का तीन दिवसीय दौरा 27 अगस्त से शुरू होगा। 27 को वह जम्मू पहुंचेंगे।
पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद वह पुंछ जाएंगे और पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पर लगातार जारी गोलाबारी से प्रभावित गांवों के लोगों से मिलेंगे।
कांग्रेस उपाध्यक्ष 28 अगस्त को श्रीनगर जाएंगे। उत्तरी या दक्षिणी कश्मीर में वह एक रैली को सम्बोधित करेंगे जहां वह पीडीपी-भाजपा सरकार की खामियों को गिनाएंगे।
0 comments:
Post a Comment