अयोध्या: 'विवादित भूमि पर बनेगा रामलला का भव्य मंदिर

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण अवश्य होगा। भाजपा उपाध्यक्ष और पार्टी मामलों के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि अयोध्या में विवादित राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण होगा, लेकिन संवैधानिक दायरे में।
राज्यसभा सदस्य ओम माथुर ने कहा कि पार्टी का स्पष्ट मत है कि संविधान के दायरे में मंदिर निर्माण हो। उन्होंने कहा कि न्यायालय के आदेश से भी मंदिर का निर्माण हो सकता है।
Ram Mandir
संविधान के दायरे में होगा राम मंदिर निर्माण
ओम माथुर ने कहा कि यह सही है कि मंदिर निर्माण आस्था से जुडा है, लेकिन संविधान आस्था से बड़ा है, इसलिए मंदिर निर्माण संवैधानिक दायरे में ही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अयोध्या करोड़ों लोगों की आस्था का विषय है, लेकिन संविधान को दरकिनार कर कोई कार्य नहीं होना चाहिए।
Pali Om Mathur pl06sh05
विकास होगा बीजेपी का चुनावी मुद्दा
उत्तर प्रदेश में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर ओम माथुर ने कहा कि भाजपा अयोध्या को चुनावी मुद्दा नहीं मानती,क्योंकि पार्टी विकास को प्रमुखता देती है। भाजपा विकास को ही चुनावी मुद्दा बनाएगी और इसी मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी।
amit shah
370 सीटें मिले तब होगा राम मंदिर का निर्माण
इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि राम मंदिर का निर्माण 370 सीटें मिले बगैर नहीं हो सकता। शाह ने मोदी सरकार के एक साल के कामकाज का बखान करते हुए कहा था कि कोर मुद्दों को सुलझाने के लिए पार्टी को लोकसभा में दो तिहाई बहुमत यानी 370 सीटें चाहिए। इससे पहले, बीजेपी बहुमत मिलने पर मंदिर बनाने की बात कहती थी।
Share on Google Plus

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment