उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी(सपा) सरकार के कद्दावर मंत्री मोहम्मद आजम खां ने सोमवार को केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर हमला है। आजम ने कहा कि केंद्र में व्यापारियों और ठगों की सरकार है जो भोली-भाली अवाम के जज्बातों से व्यापार कर सत्ता में आई है और अब हर रोज उनको ठगा जा रहा है।
कूड़े से बिजली बनाने के प्लांट की आधारशिला के अवसर पर आजम ने कहा कि रामपुर जौहर यूनिवर्सिटी परिसर में 2200 करोड़ की लागत से दिल्ली से भी विशाल और आधुनिक एम्स बनेगा।
उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वंय सेवक (आरएसएस) देश के मुसलमानों को बांटने की साजिश रच रही है। लेकिन कौम को खबरदार रहना पड़ेगा।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लिए बगैर कहा कि दिल्ली में ठगों की सरकार बैठी है। जनता को बादशाह ने ठगा है।
विदेशों में जमा काला धाना लाकर हर हिन्दुस्तानी के खाते में 15-15 लाख रूपए डालने का वादा कर वोटों का व्यापार किया गया जिसे बर्दाश्त नही किया जा सकता।
0 comments:
Post a Comment