अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) में आरक्षण की मांग को लेकर गुजरात सरकार और पटेल समुदाय के बीच जारी विवाद को सुलझाने के लिए अब राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने मोर्चा संभाल लिया है। संघ ने रविवार को समन्वय बैठक में पटेल समुदाय से बातचीत की हामी भरी है।
बैठक के बाद संघ के प्रवक्ता प्रदीप जैन ने बताया ने बताया कि समन्वय बैठक में आरक्षण की मांग को लेकर पटेलों के आंदोलन से उपजी स्थिति को लेकर चर्चा हुई है।
उन्होंने कहा कि संघ के कार्यकर्ता इस बात का प्रयास करेंगे कि समाज में सौहार्द और एकता बनी रहे। जल्दी ही संघ के नेता आंदोलन कर पटेल समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे।
इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री आनंदी पटेल ने संविधान और सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए पटेल समाज को आरक्षण देने से साफ इंकार कर दिया था।
पटेल ने कहा था कि 'संविधान और उच्चतम न्यायालय के फैसलों के अनुसार हम अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी के लिए आरक्षण के ढांचे में कोई बदलाव नहीं कर सकते, न ही हम 50 फीसदी से अधिक आरक्षण दे सकते हैं।
वहीं दूसरी ओर अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल समुदायों के हजारों लोगों ने रैली कर सरकार को चेतावनी दी कि अगर पटेल समुदाय को आरक्षण दिया गया तो सरकार को उखाड़ फेकेंगे।
गौरतलब है कि गुजरात के प्रभावशाली पटेल समुदाय के लोग एक महीने से ओबीसी कोटे के तहत आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment