एसएससी परीक्षा में गलत प्रश्न पत्र बंटा

कर्मचारी चयन आयोग की रविवार को देशभर में हुई संयुक्त स्नातक स्तरीय प्री-परीक्षा के पर्चे में गड़बड़ी सामने आई है। सुबह 10 से 12 की पारी में कई केंद्रों पर अभ्यर्थियों को गलत पर्चा थमा दिया। इसकी शिकायत तुरंत दर्ज कराई। 
अंग्रेजी वर्जन में प्रश्न क्रम में उलटफेर था तो कई के पर्चे में लगातार दो बार एक क्रम से प्रश्न आ गए। शिकायत के बावजूद परीक्षा के दौरान आयोग की ओर से स्थिति स्पष्ट नहीं की गई। अभ्यर्थियों को मजबूरी में गलत पर्चा देना पड़ा।
चकरा गए बहुत
गड़बड़ी का आलम यह रहा कि बहुत अभ्यर्थी चकरा गए। अंग्रेजी वर्जन तकनीकी रूप से प्रमाणिक माना जाता है। वहीं अंग्रेजी के भाग में सामान्य ज्ञान व रीजनिंग के प्रश्न मिला दिए। कई प्रश्न संख्या दो बार आ गई। 
अभ्यर्थियों का कहना था कि इतनी बड़ी गड़बड़ी आज तक किसी पर्चे में नहीं हुई है। अभ्यर्थी यतींद्र कुमार, सचिन दोचनिया और अभिनव शर्मा ने बताया कि अंत तक समझ ही नहीं आया कि ओमएमआर शीट में क्या जवाब भरे जाएं?
 परीक्षा समाप्त होने तक कुछ केंद्रों से पर्चे में विसंगति की शिकायत आई। इसे आयोग को भेजा है। वहां से स्थिति साफ की जाएगी।
मनोज कुमार मीणा, एसएससी पर्यवेक्षक, जयपुर
 गलतियों की शिकायत मिली है। परीक्षा केन्द्रों से सूचना मांग एसएससी को भेजी है। पेपर को लेकर एसएससी के स्तर से निर्णय होना है।
सरोज गुप्ता, जिला समन्वयक, एसएससी परीक्षा
यह बताई त्रुटियां...
भाग-क (सामान्य बुद्धिमत्ता-तर्कशक्ति)
 पेज-3 पर हिंदी अनुवाद में क्रम से 1 से 17 नंबर तक प्रश्न पूछे गए। पृष्ठ चार पर अनुवाद अंग्रेजी और प्रश्नों का क्रम बदलकर 14 से 19 और पृष्ठ छह पर प्रश्नों का क्रम 31 से 42 हो गया।
 पर्चे में पेज-10 पर नेत्रहीन, सेरेबल पॉल्सी अभ्यर्थियों के लिए प्रश्न पूछे गए। प्रश्न संख्या 50 के बाद सीधे प्रश्न संख्या 39 से 50 पूछ लिए गए।
 पेज -18-19 में भाग-स में प्रश्न 101 से 113 तक क्वान्टेटिव एप्टीट्यूड के प्रश्न पूछे गए।
एसएससी...
 पेज-20 में प्रश्नों का क्रमांक बदलकर 125 से 135 हो गया। पेज-22 पर प्रश्नों का क्रमांक बदल 127 से 138 कर दिया गया।
 पेज-26 पर सामान्य अभ्यर्थियों के लिए प्रश्नों का क्रमांक 148 से 150, नेत्रहीन और सेरेबल पॉल्सी अभ्यर्थियों के लिए प्रश्नों का क्रमांक 144 से 150 कर दिया गया। इससे अभ्यर्थी चकरा गए।
 पेज-28 पर सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछ लिए गए। यहां प्रश्नों का क्रमांक 170 से 188 कर दिया गया।
 पेज-30 पर अंग्रेजी के प्रश्न पूछे गए। यहां प्रश्नों का क्रमांक बदलकर 186 से 190 हो गया।
 पेज-31 पर प्रश्नों का क्रमांक 191 से 193 के बजाय 91, 92 और 93 कर दिया गया।
Share on Google Plus

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment