कोलंबो. श्रीलंका टूर पर पहुंची टीम इंडिया ने श्रीलंका बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के खिलाफ तीन दिनों के प्रैक्टिस मैच में पहले बैटिंग करते हुए पहले दिन की खेल समाप्ति पर 6 विकेट के नुकसान पर 314 रन बना लिए। अजिंक्य रहाणे 109 रन और आर. अश्विन 10 रन बनाकर पवेलियन नाबाद लौटे।
अजिंक्य रहाणे ने 116 बॉल्स में 10 चौके व 1 छक्के की मदद से शानदार सेन्चुरी लगाई। इससे पहले ओपनिंग करने आए शिखर धवन ने भी हाफ सेन्चुरी लगाई। वे 102 बॉल्स में 7 चौकों की मदद से 62 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली फ्लॉप साबित हुए।
पहले विकेट के लिए 108 रन जोड़े
इस मैच में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग करने के लिए बुलाया। पारी की शुरुआत शिखर धवन और लोकेश राहुल ने शानदार ढंग से की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 108 रन जुटाए। इसके बाद राहुल (43) आउट हो गए। उन्होंने 6 चौके लगाए।
तीसरे नंबर पर फ्लॉप रहे रोहित शर्मा, नहीं चले कोहली
टूर शुरू होने से पहले ही विराट कोहली ने यह साफ कर दिया था कि बैटिंग में रोहित शर्मा को तीसरे नंबर की जिम्मेदारी संभालनी होगी। उन्होंने यह भरोसा जताया था कि रोहित इस नंबर पर सफल रहेंगे, लेकिन प्रैक्टिस मैच में वे फ्लॉप हो गए। इस नंबर पर बैटिंग करते हुए वे 14 बॉल्स में सिर्फ 7 रन ही बना सके। इसके बाद विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए।
हाफ सेन्चुरी से चूके पुजारा
चेतेश्वर पुजारा के रूप में पांचवां झटका लगा। रहाणे के साथ मिलकर उन्होंने 134 रनों की पार्टनरशिप की और 42 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद विकेटकीपर रिद्धिमान साहा 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
अहम है प्रैक्टिस मैच
इस मैच के बाद टीम इंडिया 12 अगस्त से पहला टेस्ट मैच खेलेगी। विराट कोहली ने कोलंबो में आते ही कुछ ही घंटे के भीतर अपने साथियों के साथ प्रैक्टिस शुरू कर दिया था। श्रीलंका बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस मैच भारत के लिए अहम माना जा रहा है, क्योंकि टीम बहुत ज्यादा प्रैक्टिस के साथ श्रीलंका नहीं पहुंची है और ज्यादातर सीनियर क्रिकेटर करीब एक महीने के आराम के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं, जबकि विराट सहित 11 खिलाड़ी पहली बार श्रीलंका में टेस्ट सीरीज खेलेंगे।
0 comments:
Post a Comment