बांग्लादेश ने गुरुवार को कहा कि वह भारत के खिलाफ गतिविधियों के लिए अपनी जमीन का इस्तेमाल किसी भी हाल में नहीं होने देगा। बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) और सीमा सुरक्षा बल के यहां आयोजित महानिदेशक स्तरीय सम्मेलन के बाद बीजीबी के महानिदेशक मेजर जनरल अजीज अहमद ने यह प्रतिबद्धता व्यक्त की।
उन्होंने आश्वासन दिलाया कि बांग्लादेश 'किसी भी प्रकार के दुष्ट तत्वों द्वारा किसी भी राष्ट्र के खिलाफ किए जाने वाले षडय़ंत्रों के लिए अपनी जमीन का उपयोग किसी भी हाल में नहीं होने देगा'।
सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक डी के पाठक ने बांग्लादेश स्थित भारतीय उग्रवादी समूहों के खिलाफ बीजीबी की कार्रवाई तथा वहां अपहृत भारतीय नागरिकों की सकुशल रिहाई में सहयोग के लिए बांग्लादेश की सराहना की।
उन्होंने उम्मीद जताई कि उग्रवादी घटनाओं से निपटने के लिए दोनों देशों के बीच सहयोग जारी रहेगा। मेजर जनरल अहमद ने भरोसा दिलाया कि बांग्लादेश भारत के साथ सहयोग से पीछे नहीं हटेगा।
दोनों पक्षों में सीमा से जुड़े मुद्दों के समाधान के उपायों पर चर्चा के बाद सहमति बनी कि वे समन्वित सीमा प्रबंधन योजना को प्रभावशाली ढंग से लागू करेंगे जिससे कि सीमा पार से आपराधिक गतिविधियों, घुसपैठ, हिंसा की घटनाओं और अन्य कारणों से होने वाली मौतों पर रोक लगा सकें।
इसके अलावा सोने, जाली भारतीय मुद्रा तथा मवेशियों की तस्करी पर रोक के उपायों को सख्ती से लागू करने पर भी सहमति बनी। दोनों देशों के सीमा रक्षक बलों का यह सम्मेलन दो अगस्त से शुरू हुआ था।
सम्मेलन में दोनों बलों के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा गृह, विदेश मंत्रालय, नारकोटिक्स विभाग, राष्ट्रीय जांच एजेन्सी, संयुक्त नदी आयोग, भूमि रिकार्ड और सर्वेक्षण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।
0 comments:
Post a Comment