कांग्रेस ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के परिवार पर जमीन घोटाले के आरोप को बेबुनियाद बताते हुए सोमवार को केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी पर करारा जवाबी हमला किया है। कांग्रेस का कहना है कि यह आरोप उतना ही फर्जी है जितना उनकी येल विश्वविद्यालय की डिग्री।
महिला कांग्रेस की अध्यक्ष तथा कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह आरोप बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि यह आरोप गलत है और उतना ही फर्जी है जितना मानव संसाधन मंत्री की डिग्री है।
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री ने रविवार को आरोप लगाया था कि अमेठी में सम्राट बाईसिकिल कारखाने के नाम पर किसानों की जो 65 एकड़ जमीन ली गई थी उसे राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट ने सस्ते दामों पर हड़प लिया।
इस बीच रुपए में जारी गिरावट पर कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने तंज कसते हुए कहा कि रुपया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली की उम्र से आगे निकल चुका है। क्या अब रुपया गिरकर एल के आडवाणी की उम्र तक पहुंचेगा।
इसी तरह से कांग्रेस के एक अन्य नेता ने केंद्र पर निशाना साधते हुए पूछा कि पहले रुपया लुढ़केगा या सरकार की विश्वसनीयता।
0 comments:
Post a Comment