खेल डेस्क. न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड के बैट्समैन केन विलियम्सन सेन्चुरी से चूक गए। वो 97 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। इस साल ये चौथा मौका है जब विलियम्सन नर्वस 90 के शिकार हुए हैं। साथ ही एक कैलेंडर ईयर में वो सबसे ज्यादा बार 90 से 99 के स्कोर पर आउट होने वाले दूसरे बैट्समैन बन गए हैं। फिलहाल यह रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के नाम है। वे 2007 में सबसे ज्यादा 6 बार नर्वस 90 का शिकार हो चुके हैं।
सचिन के नाम ये अनचाहा रिकॉर्ड भीः
90 रन बनाते ही सबसे अधिक नर्वस होने वाले बैट्समैन की लिस्ट में टॉप पर हैं सचिन तेंडुलकर। क्रिकेट इतिहास में 100 सेन्चुरी लगाने वाले सचिन अपने करियर में कुल 28 बार नर्वस 90 का शिकार हुए हैं और उनका यह रिकॉर्ड फिलहाल टूटना भी मुश्किल लगता है। सचिन वनडे में 18 बार और टेस्ट में कुल 10 बार 90 से 99 रन के बीच आउट हुए। सोचिए यदि सचिन इतने नर्वस ना होते तो उनके नाम 28 और सेन्चुरी हो सकती थी और फिर उनकी सेन्चुरी का रिकॉर्ड टूटना भी काफी मुश्किल होता।
0 comments:
Post a Comment