अनिल कुंबले और चेतना
क्रिकेट की पिच पर अनिल जितने जुझारू थे, निजी जिंदगी में भी वे उतने ही बड़े फाइटर रहे।कुंबले का दिल एक ट्रैवल एजेंसी में काम करने वाली लड़की चेतना पर आया था। चेतना पहले से शादीशुदा थीं, लेकिन वे अपने पति जहागिरदार के साथ खुश नहीं थीं। दोनों में रोज अनबन रहती थी। कुंबले से अपनापन मिलने पर उन्हें नई आशा मिली और उन्होंने 1998 में अपने पति को तलाक का नोटिस भिजवा दिया। चेतना ने अपनी 8 साल की शादीशुदा जिंदगी छोड़ नई शुरुआत की। चेतना की पहली शादी से एक बेटी आरुणी है। वहीं, अनिल-चेतना के दो बच्चे (बेटा मयस और बेटी स्वास्ति) हैं।
0 comments:
Post a Comment