NSA की मुलाकात: 'भारतीय आतंकवाद' से जुड़े कागजात तैयार करने में जुटा पाकिस्तान

नई दिल्ली: अगले महीने भारत और पाकिस्तान के नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर्स के बीच होने वाली मीटिंग के लिए पड़ोसी मुल्क अपनी तैयारियों में जुट गया है। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान 'बलूचिस्तान और कराची में आतंकवाद को बढ़ावा देने में भारत की भूमिका' से जुड़ा एक डॉजियर (रिपोर्ट) तैयार कर रहा है। एक पाकिस्तानी अफसर के मुताबिक, ''मीटिंग में भारत द्वारा कथित तौर पर बलूच विद्रोहियों को दी जाने वाली मदद और हाल ही में कराची में हुए ब्लास्ट में आतंकियों को कथित तौर पर दी गई ट्रेनिंग का मुद्दा उठाया जाएगा। इसके अलावा, पाकिस्तान समझौता ब्लास्ट धमाके के मामले में धीमी ट्रायल का मामला भी उठाएगा।'' गौरतलब है कि अफगानिस्तान और ईरान से सटे बलूचिस्तान प्रांत में काफी वक्त से पाकिस्तान और विद्रोहियों के बीच संघर्ष चल रहा है। विद्रोही आजाद मुल्क की मांग कर रहे हैं। पाकिस्तान आरोप लगाता रहा है कि बलूचिस्तान में अशांति को बढ़ावा देने में भारत का हाथ है।
देशवासियों को खुश करने की कोशिश 
डॉजियर पाकिस्तानी एनएसए सरताज अजीज लेकर आएंगे और भारतीय एनएसए अजीत डोभाल से मुलाकात के दौरान सामने रखेंगे। सरताज अजीज पीएम नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार भी हैं। मामले से जुड़े एक अफसर ने कहा कि पाकिस्तान घरेलू मुद्दों पर जनता के बीच बेहतर पैठ बनाने के लिए कुछ चुनिंदा मुद्दों को ही उठाएगा। बता दें कि दोनों देशों के पीएम नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ इस साल 10 जुलाई को रूस के उफा में मिले थे। यहीं दोनों देशों के एनएसए के बीच मुलाकात की रुपरेखा बनी थी। तय किया गया कि इस मुलाकात में आतंकवाद से जुड़े हर मुद्दे पर बातचीत होगी। हालांकि, पाकिस्तान में नवाज शरीफ के खिलाफ माहौल बन गया। कहा गया कि नवाज शरीफ का बयान भारत के पक्ष में गया।
भारत की तैयारी 
भारत इस मुलाकात में मुंबई पर हुए 26/11 हमलों में पाकिस्तान में चल रही धीमी ट्रायल और लश्कर के आतंकी जकीउर रहमान लखवी को बेल मिलने का मुद्दा उठाएगा।

Share on Google Plus

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment