नई दिल्ली. दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर नजीब जंग ने बुधवार दोपहर राज्य महिला आयोग (DCW) की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल का अप्वाइंटमेंट कैंसल कर दिया। देर रात मालीवाल ने ट्वीट किया, ‘एलजी साहब ने कॉल करके बोला है कि गुरुवार से मुझे ऑफिस नहीं आना है। मेरी सारी फाइलें वापस ली जा रही हैं। दिल्ली महिला आयोग पर ताला लगा दिया जाएगा।’ जंग ने स्वाति के आरोपों को गलत बताया है। दूसरी ओर, सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि स्वाति ही चेयरपर्सन बनी रहेंगी।
मालीवाल के आरोप गलत
स्वाति के आरोपों के बाद लेफ्टिनेंट गवर्नर नजीब जंग के ऑफिस ने स्वाति मालीवाल के सभी आरोपों को गलत बताया। LG ऑफिस ने कहा कि उनके यहां से न तो स्वति मालीवाल और न ही महिला आयोग के ऑफिस को कोई फोन किया गया है। जंग के ऑफिस से कहा गया कि गवर्नर की भी स्वाति से कभी कोई बातचीत ही नहीं हुई है।
एलजी ऑफिस ने लिखा सीएम हाउस को लेटर
इस मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मालीवाल चेयरपर्सन बनी रहेंगी। एलजी ऑफिस ने सीएम ऑफिस को एक लेटर लिखा है। इसमें कहा, ‘संविधान के अनुच्छेद-239 और 239एए के तहत लेफ्टिनेंट गवर्नर ही दिल्ली में सरकार है। टॉप पोस्ट पर अप्वाइंटमेंट्स और सभी बड़े मामलों में फैसले लेने का हक केवल एलजी को है। मालीवाल की नियुक्ति गलत है।’
एलजी ऑफिस ने सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट के चीफ सेक्रेटरी से 28 जुलाई तक जवाब मांगा है, ‘क्या इस अप्वाइंटमेंट में सभी रूल्स फॉलो किए गए हैं? एलजी की परमिशन के बिना उनके नाम से ऑर्डर कैसे दे दिए गए?’ वहीं, दिल्ली सरकार ने कहा है कि DCW चेयरपर्सन के अप्वाइंटमेंट में एलजी का कोई रोल नहीं होता। इसलिए अप्वाइंटमेंट से पहले उनकी परमिशन नहीं ली गई।
मालीवाल ने माना- अप्वाइंटमेंट में गलती हुई
मालीवाल ने बुधवार दोपहर में कहा था कि मामला सिर्फ इतना है कि मेरे अप्वाइंटमेंट की फाइल एलजी ऑफिस को नहीं भेजी गई लेकिन यह कोई बड़ा मामला नहीं है। ये केवल एक टेक्निकल फॉल्ट है जिसे जल्द ही दूर कर लिया जाएगा।’ बाद में एक ट्वीट कर मालीवाल ने कहा, ‘मेरा कॉन्फिडेंस आज तक कोई कम नहीं कर पाया है। मैं 10 साल से इसी सिस्टम में महिलाओं के लिए लड़ रही हूं और आगे भी लड़ती रहूंगी।’ बता दें कि ‘आप’ नेता नवीन जयहिंद की पत्नी मालीवाल केजरीवाल की सलाहकार भी हैं।
0 comments:
Post a Comment