विधानपरिषद चुनाव में जीत से उत्साहित भाजपा ने अब नीतीश कुमार से आर-पार की लड़ाई के मूड में है और नीतीश को पटखनी देने के लिए भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सहारा लिया है। इसी सिलसिले में 25 जुलाई को बीजेपी मुजफ्फरपुर में पीएम मोदी की रैली कराने जा रही है।
मोदी की इस प्रस्तावित रैली में ऐतिहासिक बनाने के कई केंद्रीय मंत्री और स्थानीय भाजपा नेता रात-दिन एक किए हुए हैं। रैली में करीब पांच लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया। बताया जा है कि प्रधानमंत्री मोदी रैली के माध्यम से मिशन 185 का भी आह्वान करने वाले हैं।
हालांकि एनडीए गठबंधन के चलते मोदी के साथ मंच में रामविलास पासवान सहित कई दूसरे घटक दलों के लोग भी मौजूद रहेंगे। पहला मौका है जब लोकसभा चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार, राधा मोहन सिंह और गिरिराज सिंह रैली की तैयारियों में जुटे हुए हैं। अहर दिन रैली स्थल का मुआयना कर रहे हैं। रैली के लिए पद्रेश भर में प्रचार के अलावा घर-घर जाकर भी लोगों को रैली में आने के लिए निमंत्रण भेजा जा रहा है।
मोदी की प्रस्तावित रैली को देखते हुए पूरे मुजफ्फरपुर में सुरक्षा व्यवस्था के तगड़े बंदोबस्त किए गए हैं। रैली के दिन 2000 से ज्यादा सुरक्षा बलों की रैली मैदान के आसपास तैनाती की जाएगी।
मोदी दे सकते हैं बिहार को तोहफा
बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार बिहार दौरे पर आ रहे पीएम मोदी स्पेशल पैकेज की भी घोषणा कर सकते हैं,इसके अलावा कई योजनाओं की भी वे घोषणा कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment