पंजाब में गुरदासपुर के दीनानगर में सोमवार के आतंकी हमले का असर भारत-पाक रिश्तों पर दिखने लगा। पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित से प्रस्तावित मुलाकात रद्द कर दी।
बादल व खट्टर ने बासित को पत्र लिख कहा, वे उनसे नहीं मिलेंगे। फिर बासित ने बुधवार से शुरू हो रही दो दिवसीय चंडीगढ़ यात्रा निरस्त कर दी। उधर, पाक ने बादल-खट्टर के इनकार को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
सूत्रों के अनुसार, बासित के साथ व्यापार मंत्री के राजनीतिक और प्रेस सलाहकार भी चंडीगढ़ आने वाले थे। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार दोपहर बासित को जाने की अनुमति दे दी पर उनके साथ जा रहे मंत्री के सलाहकारों को मंजूरी नहीं दी। बासित चंडीगढ़ में उद्योग जगत, प्रेस क्लब और पंजाब यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में भी भाग लेने वाले थे।
हाथों में एके-47, पीठ पर लदे थे बड़े बैग
इधर, दीनानगर हमले के जिम्मेदार तीनों आतंकियों का सीसीटीवी फुटेज मंगलवार को सामने आया। गुरदासपुर के एएसपी जीएस तूर ने बताया, 14 सेकंड के वीडियो फुटेज में सुबह 4.55 बजे सड़क पर सैन्य वर्दी में तीन शख्स पीठ पर बड़े बैग लटकाए दिखे। हाथों में एके-47 थी। फुटेज दीनानगर के तारागढ़ इलाके की दुकान के सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हुई है।
ये थे मंसूबे, हुए नाकाम
आतंकी थाने के अलावा गुरदासपुर सिविल लाइंस, तलवंडी प्वाइंट, परमानंद व दीनानगर में हमले का मंसूबा लिए आए थे। आईबी ने कई अलर्ट जारी किए। सेना की 9 कॉर्प के हिमाचल मुख्यालय, जम्मू स्थित 26 इंफ्रेंट्री डिविजन व पठानकोट की 29 इंफ्रेंटी डिविजन पर सीमा पार से हमले की आशंका जताई थी।
0 comments:
Post a Comment