दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का पार्थिव शरीर दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास से उनके पैतृक स्थान रामेश्वरम ले जाया गया। , जहां गुरुवार को उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। पालम एयरपोर्ट से एक विशेष विमान उनका पार्थिव शरीर लेकर रामेश्वरम के लिए रवाना हुआ।
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और वेंकैया नायडू भी पार्थिव शरीर के साथ रामेश्वरम के लिए रवाना हुए हैं। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कैबिनेट के कई सदस्य भी डॉ. कलाम के अङ्क्षतम संस्कार में भाग लेने के लिए वहां जाएंगे।
इससे पहले रामेश्वरम पहुंचने पर कलाम के पार्थिव शरीर को उनके पुश्तैनी घर में अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा।
वहीं कलाम के निधन के बाद से ही पूरे रामेश्वरम में मातम पसरा हुआ है। यहां बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई गम में डूबा हुआ है।
गौरतलब है कि सोमवार को शिलॉन्ग में निधन के बाद मंगलवार को कलाम का पार्थिव शरीर वायुसेना के विमान से दिल्ली लाया गया था जहां पालम एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर सहित कई नेताओं ने पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की थी।
यहां से फिर उनका पार्थिव शरीर राजाजी मार्ग स्थित उनके सरकारी आवास पर ले जाया गया जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित सभी दलों के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी। बड़ी संख्या में आम लोगों ने डॉ. कलाम को श्रद्धासूमन अर्पित किए।
0 comments:
Post a Comment