डाक विभाग की ओर से रोजाना उपयोग के लिए जारी किए जाने वाले डाक टिकटों पर देश के ख्यातिनाम लोगों की तस्वीर भी होगी। अभी तक डाक टिकटों पर गांधी-नेहरू परिवार से जुड़े लोगों की ही फोटो होती है।
एनडीए सरकार ने तय किया है कि अब अन्य राजनीतिक नेताओं, क्रांतिकारियों, सांस्कृतिक व सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले महापुरुषों के भी डाक टिकट छापे जाएंगे।
केन्द्रीय दूर संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिन नामों की सूची तय की गई उनमें रवीन्द्र नाथ टैगौर, स्वामी विवेकानन्द, शहीद भगत सिंह के साथ ही तीन प्रसिद्ध संगीतकारों भीमसेन जोशी, रविशंकर और एम एस सुबुलक्ष्मी के भी नाम हैं।
सरकार प्रख्यात कम्युनिस्ट नेता भूपेश गुप्ता के जन्म शताब्दी अवसर पर भी डाक टिकट जारी करने का मन बना रही है। सीपीआई ने इस बारे में सरकार से अनुरोध किया था।भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि अभी तक डाक टिकटों पर महात्मा गांधी के अलावा एक ही परिवार के डाक टिकट सामान्य रूप से दिखते हैं।
सूत्रों के अनुसार सरकार ने विभिन्न राज्यों के सांस्कृतिक और क्रांतिकारी आइकॉन के भी डाक टिकट जारी करने का प्रस्ताव किया है।
सूची के पिछली बार 2008 में संशोधित किया गया था। सात-आठ साल में यह सूची फिर संशोधित होती है। सरकार महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों पर भी डाक टिकट जारी करने का विचार कर रही है।
0 comments:
Post a Comment