महाराष्ट्र के ठाणे के ठाकुरली जिले में मंगलवार देर रात भारी बारिश के चलते एक चार मंजिला बिल्डिंग ढह गई। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। अभी तक 22 लोगों को बचाया जा चुका है।
भारी बारिश की वजह से राहत और बचाव कार्य प्रभावित हो रहा है मौके पर रेस्क्यू टीम मलबे से लोगों को निकालने में जुटी हुई है। यह बिल्डिंग 35 साल पुरानी थी।
क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन समिति के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि रात करीब पौने ग्यारह बजे भारी बारिश के कारण मातृ छाया नामक बिल्डिंग ढह गई।
उन्होंने कहा कि मलबे के नीचे दबे लोगों की सही संख्या के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। अनुमान है कि 15-20 लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं।
केडीएमसी की मेयर कल्याणी पाटिल ने दावा किया कि इस भवन का नाम जर्जर इमारतों की सूची में था। कई बार नोटिस भेजने के बावजूद भवन के लोगों ने इसे खाली नहीं किया।
0 comments:
Post a Comment