प्रो कबड्डी लीग एक बार फिर धूम मचाने को तैयार है और आठ टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत शनिवार से हो जाएगी।
लीग के दूसरे संस्करण का आगाज चैम्पियन जयपुर पिंक पेंथर्स और यू मुम्बा के बीच मुम्बई के एसवीपी स्टेडियम में होने वाले मुकाबले के साथ ही हो जाएगा।
मुम्बई के बाद लीग का कारवां कोलकाता होते हुए जयपुर पहुंचेगा। यहां सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में 26 से 29 जुलाई तक कुल सात मुकाबले होंगे, जिनमें से चार मैच मेजबान पिंक पेंथर्स खेलेगी।
एक महीने तक चलने वाली इस लीग में आठ टीमों के बीच लीग, सेमीफाइनल, प्लेऑफ व फाइनल समेत कुल 60 मैच खेले जाएंगे।
पेंथर्स पर खिताब बचाने का दबाव
लीग के उद्घाटन सत्र की विजेता जयपुर पिंक पेंथर्स पर खिताब बचाने का दबाव होगा। पहले सत्र में अर्जुन अवार्डी नवनीत गौतम की अगुवाई में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया था।
इस बार भी उनसे एेसी ही उम्मीद की जा रही है, लेकिन दूसरी फ्रेंचाइजियों ने भी कुछ देशी व विदेशी खिलाडि़यों को शामिल कर अपनी टीमों को मजबूत बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है।
जयपुर में तैयारियां जोरों पर
कबड्डी लीग के लिए यहां सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में तैयारियां जोरों पर है। स्टेडियम के अंदर व बाहर की सजावट शुरू हो चुकी है। स्टेडियम को गुलाबी रंग की थीम पर सजाया जाएगा। गत वर्ष की तुलना में इस बार दर्शक क्षमता भी ज्यादा होगी।
आयोजकों का कहना है कि इस बार साढ़े तीन हजार से अधिक दर्शक स्टेडियम में मैचों का लुत्फ उठा पाएंगे। रेड कारपेट एरिया को भी इस बार नए अंदाज में तैयार किया जाएगा।
लगेगा सितारों का जमावड़ा
लीग के पहले सत्र में फिल्म जगत और खेल जगत की दिग्गज हस्तियों ने अलग-अलग शहरों में जाकर अपनी पसंदीदा टीमों की हौसलाअफजाई की थी। पिंक पेंथर्स टीम के साथ तो स्टारडम शुरुआत से ही जुड़ा हुआ है क्योंकि उसके मालिक फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन हैं।
एेसे में अमिताभ व जया बच्चन और एेश्वर्या राय बच्चन लगभग सभी मैचों में अभिषेक का साथ देने को मौजूद रहते हैं। बच्चन परिवार के अलावा कई बड़े सितारे इस बार भी स्टेडियम में कबड्डी का लुत्फ उठाते हुए नजर आएंगे।
पिंक पेंथर्स के मैच
18 जुलाई
यू मुम्बा से मुम्बई में
22 जुलाई
बंगाल वारियर्स से कोलकाता में
26 जुलाई
पटना पाइरेट्स से जयपुर में
27 जुलाई
तेलुगू टाइटंस से जयपुर में
28 जुलाई
बेंगलूरु बुल्स से जयपुर में
29 जुलाई
दबंग दिल्ली से जयपुर में
02 अगस्त
पुणेरी पलटन से पटना में
04 अगस्त
तेलुगू टाइटंस से हैदराबाद में
07 अगस्त
यू मुम्बा से हैदराबाद में
10 अगस्त
दबंग दिल्ली से नई दिल्ली में
11 अगस्त
पुणेरी पलटन से नई दिल्ली में
13 अगस्त
बेंगलूरु बुल्स से बेंगलूरु में
16 अगस्त
बंगाल वारियर्स से पुणे में
19 अगस्त
पटना पाइरेट्स से पुणे में
0 comments:
Post a Comment