इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा एशेज क्रिकेट टेस्ट गुरुवार को ऐतिहासिक लार्ड्स मैदान में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के घंटी बजाने के साथ ही शुरू हुआ।
लार्ड्स टेस्ट में इस बार पांच मिनट पहले घंटी बजाने की जिम्मेदारी पोंन्टिग को सौंपी गई। पांच बार एशेज के विजेता पोंन्टिग सातवें ऐसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं, जिन्हें लार्ड्स मैदान में एशेज टेस्ट से पहले घंटी बजाने का गौरव मिला।
इससे पहले ग्लेन मैक्ग्रा, शेन वॉर्न और रिची बेनो जैसे दिग्गजों को यह मौका मिल चुका है। लॉर्ड्स पर घंटी बजाने की परंपरा की शुरुआत 2007 में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर कीथ ब्रैडशॉ ने की थी।
लार्ड्स की घंटी को फाइव मिनट बेल कहकर पुकारा जाता है। यह घंटी लॉर्ड्स के पवेलियन के बॉलर्स बार के बाहर टंगी है। इस घंटी के बजने का मतलब है कि खेल शुरू होने में बस 5 मिनट बाकी रह गए हैं।
भारत की ओर से पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर, टाइगर पटौदी, दिलीप वेंगसरकर, राहुल द्रविड़ और सौरभ गांगुली जैसे दिग्गजों को भी यह मौका मिल चुका है।
0 comments:
Post a Comment