नई दिल्ली. टीम इंडिया के स्टार बैट्समैन सुरेश रैना ने अपने ऊपर लगे सट्टेबाजी के आरोप को झूठा करार देते हुए कहा है कि वे ललित मोदी के आरोपों को देखते हुए लीगल एक्शन लेने के बारे में सोच रहे हैं। उन्होंने कहा, "हाल ही में मीडिया में मेरे बारे में भ्रष्टाचार में शामिल होने की खबर आई। इस बारे में मैं अपने प्रशंसकों से कहना चाहूंगा कि मैंने हमेशा देश के लिए जी-जान से खेला है।"
''कभी भ्रष्टाचार में शामिल नहीं रहा''
रैना ने कहा, "मैं कभी भी किसी तरह के भ्रष्टाचार में शामिल नहीं रहा। क्रिकेट खेलना मेरा जुनून है, चाहे किसी भी टीम के लिए मुझे खेलने का मौका मिला हो।" रैना ने यह भी कहा, "मैं इस मामले में अपने कानूनी अधिकारों के बारे में भी विचार कर रहा हूं।"
क्या है मामला?
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व प्रमुख ललित मोदी ने ट्वीट कर रैना के अलावा दो अन्य क्रिकेट खिलाड़ियों (रवींद्र जडेजा और वेस्ट इंडीज के ड्वेन ब्रावो) पर एक भारतीय कारोबारी बाबा दीवान से रिश्वत लेने का आरोप लगाया था। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन सभी तीन खिलाड़ियों को 'क्लीन चिट' दे दी है।
ललित ने चिट्ठी में क्या लिखा था?
ललित मोदी ने 2013 में आईसीसी के सीईओ डेविड रिचर्डसन को लिखी चिट्ठी में आरोप लगाया था, ''सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो के बाबा दीवान से अच्छे संबंध हैं। बाबा दीवान सट्टेबाजी में शामिल है। इन खिलाड़ियों ने उससे नकद पैसे भी लिए।'' तीनों ही खिलाड़ी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं।
0 comments:
Post a Comment