मुंबई. बॉलीवुड एक्टर राजकुमार की गिनती अपने समय के दिग्गज अभिनेताओं में होती है। उनकी एक्टिंग और डायलॉग डिलिवरी जितनी रोचक होती थी, उतनी ही इंटरेस्टिंग उनकी जिंदगी के किस्से भी हैं। वे पर्दे पर ही नहीं, असल जिंदगी में भी बेबाकी के लिए जाने जाते थे। उनके बारे में मशहूर था कि डायलॉग पसंद न आने पर वे कैमरे के सामने ही उसे बदल देते थे। राजकुमार की 19वीं पुण्यतिथि के मौके पर dainikbhaskar.com आपको बता रहा है उनकी जिंदगी से जुड़े ऐसे ही कुछ रोचक किस्सों के बारे में...
जब बप्पी लाहिड़ी को कहा- बस मंगलसूत्र की कमी रह गई..!
संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का नाम सुनते ही जेहन में भी गहनों से लदे हुए एक भारी-भरकम शख्स का चेहरा आता है। एक पार्टी में उनकी मुलाकात राजकुमार से हुई। अपनी आदत के मुताबिक, बप्पी ढेर सारे सोने से लदे हुए थे। राजकुमार ने उन्हें ऊपर से नीचे तक देखा और फिर अपने ही अंदाज में कहा, ''वाह, शानदार! एक से एक गहने पहने हो, सिर्फ मंगलसूत्र की कमी रह गई है, वो भी पहन लेते।" यह सुनना था कि बप्पी दा का मुंह खुला का खुला ही रह गया।
0 comments:
Post a Comment