कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पीएम मोदी आज जाएंगे जम्मू

जम्मू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक निजी समारोह में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को यहां आने के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं और शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है।
मोदी जम्मू कश्मीर के जाने माने नेता दिवंगत गिरधारी लाल डोगरा की 100वीं जयंती के मौके पर आयोजित निजी समारोह में हिस्सा लेने यहां आ रहे हैं।
pm modi
जम्मू विश्वविद्यालय में स्थित आयोजन स्थल जोरावर सिंह ऑडिटोरियम को शुक्रवार के लिए पूरी तरह तैयार करके बंद कर दिया गया है। समारोह में केंद्रीय वित्तमंत्री एवं डोगरा के दामाद अरुण जेटली भी हिस्सा लेंगे।
amit shah
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के भी कार्यक्रम में शिरकत करने की संभावना है।
arun jaitley
प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। राज्य पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों को जम्मू विश्वविद्यालय और आयोजन स्थल की ओर आने वाली सड़कों पर बड़ी संख्या में तैनात किया गया है।
pm modi
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर और उसके आस पास रात्रि गश्त बढ़ा दी गई है और चेक नाकों पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। विशेष सुरक्षा समूह के दल को पुलिस के साथ आयोजन स्थल की सुरक्षा में तैनात किया गया 
Share on Google Plus

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment