जम्मू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक निजी समारोह में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को यहां आने के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं और शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है।
मोदी जम्मू कश्मीर के जाने माने नेता दिवंगत गिरधारी लाल डोगरा की 100वीं जयंती के मौके पर आयोजित निजी समारोह में हिस्सा लेने यहां आ रहे हैं।
जम्मू विश्वविद्यालय में स्थित आयोजन स्थल जोरावर सिंह ऑडिटोरियम को शुक्रवार के लिए पूरी तरह तैयार करके बंद कर दिया गया है। समारोह में केंद्रीय वित्तमंत्री एवं डोगरा के दामाद अरुण जेटली भी हिस्सा लेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के भी कार्यक्रम में शिरकत करने की संभावना है।
प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। राज्य पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों को जम्मू विश्वविद्यालय और आयोजन स्थल की ओर आने वाली सड़कों पर बड़ी संख्या में तैनात किया गया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर और उसके आस पास रात्रि गश्त बढ़ा दी गई है और चेक नाकों पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। विशेष सुरक्षा समूह के दल को पुलिस के साथ आयोजन स्थल की सुरक्षा में तैनात किया गया
0 comments:
Post a Comment