पंडाल में फूल लगा रहे मजदूर की करेंट लगने से मृत्यु हो जाने की वजह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गुरुवार को अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी का दौरा रद्द होने से यहां ट्रॉमा सेंटर का उदघाटन और अरबों रुपए की विकास परियोजनाओं के शुभारंभ एवं शिलान्यास कार्यक्रम ऐन वक्त पर फिर टल जाने से निराशा का माहौल है।
केन्द्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार)पीयूष गोयल ने बताया कि मोदी का वाराणसी दौरा यहां सभा स्थल पर बनाए जा रहे पंडाल में एक मजदूर की करेंट लगने से मृत्यु हो जाने से रद्द कर दिया गया लेकिन प्रधानमंत्री से इस मुद्दे पर बातचीत की जाएगी और उम्मीद है कि तमाम योजनाएं निर्धारित अवधि में पूरी कर ली जाएंगी।
प्रधानमंत्री के अगले वाराणसी दौरे के बारे में उन्होंने कहा कि मोदी उचित समय पर इस संबंध में फैसला लेंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल,वह सभास्थल पर एक मजदूर की मृत्यु के दुखद और दूर्भाग्यपूर्ण घटना से बेहद आहत हैं। उन्होंने बताया कि मोदी ने घटना की जानकारी मिलते ही संवदेना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि के तौर पर अपना दौरा रद्द कर दिया। गोयल ने कहा कि दुखद घटना के बारे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बातचीत के बाद मृतक के परिवार को तात्कालिक सहायता के तौर पर साढ़े सात लाख रुपए देने का निर्णय लिया गया है।
ये राशि डीरेका मैदान पर कार्यक्रम की आयोजक कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से दी जाएगी। पुलिस क्षेत्राधिकारी राज कुमार जायसवाल ने प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया कि डीजल रेल इंजन कारखाना (डीरेका)सभा स्थल पर तड़के बिजली के करंट लगने से देवनाथ मन्ना (21) की मृत्यु हो गई।
पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले के देवरा क्षेत्र का निवासी देवनाथ एक निजी कंपनी में संविदा के आधार पर काम कर रहा था और मंच को फूलों से सजाने के दौरान उसकी मृत्यु हुई। उसके साथ यहां काम कर रहे नजदीकी रिश्तेदार एवं गांव के कुछ लोगों की सहमति से सर सुंदर लाल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया।
मोदी का दौरा रद्द होने से भारतीय जनता पार्टी नेता एवं कार्यकर्ता निराश हैं। उनका कहना है कि इस बारिश से बचाव के पुख्ता इंतजाम के कारण उन्हें पूरी उम्मीद थी कि कार्यक्रम होंगे। इसी वजह से उन्होंने मुख्य सभा स्थल और आसपास की मुख्य सड़कों के किनारे मोदी एवं अन्य स्थानीय नेताओं की तस्वीरों वाले बड़े-बड़े बैनर एवं होर्डिंग लगाए थे।
मोदी अपराह्न लगभग चार बजे से शाम लगभग छह बजे के दौरान काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) स्थित 160 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित 334 बेड वाले ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन और डीरेका मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में 572 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत वाली इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम का शुभारंभ और इसी स्कीम के तहत चौक एवं कज्जातपुर विद्युत सब स्टेशन का शिलान्यास, 292 करोड़ रुपये की रिंग रोड फेज-एक और 453 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत वाली वाराणसी-बाबतपुर (हवाई अड्डा रोड) के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-56 परियोजना के विकास कार्य का शिलान्यास करने वाले थे। इसके बाद जन सभा होनी थी।
ट्रामा सेंटर का उद्घाटन पांचवी बार टला है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में इसका उद्घाटन दो बार टला था और मोदी के तीसरी बार दौरे के रद्द होने से इसका औपचारिक उद्घाटन टला है। इससे पहले मोदी 28 जून को वाराणसी आने वाले थे, लेकिन भारी बारिश के कारण उन्हें ऐन वक्त पर अपना दौरा रद्द करना पड़ा था। पिछले वर्ष 14 अक्टूबर को मोदी ने दौरा चक्रवाती तूफान के कारण रद्द कर दिया था।
0 comments:
Post a Comment