कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी राज्य में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए गुरुवार को सड़क पर उतरे। पदयात्रा की और कांग्रेस नेताओं को संदेश भी दिया कि वे ठाठ-बाट छोड़कर जनता के बीच आएं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो सड़कों पर आएगा, पार्टी का टिकट भी उसी को मिलेगा।
फिर वो कितना ही बड़ा नेता क्यों ना हो। राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आए राहुल गांधी ने हनुमानगढ़ जिले में पदयात्रा निकाली। उन्होंने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व उनके पुत्र का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा के राज में राजस्थान सहित अन्य राज्यों में भ्रष्टाचार हो रहा है।
पीएम मोदी जापान, चीन व अमरीका की बात तो करते हैं, लेकिन घोटालों पर चुप हैं। लगता है वे शायद अपने को देश से ऊपर मानते हैं। सीएम राजे ने कागजों पर हस्ताक्षर कर देश के भगोड़े ललित मोदी की सहायता की। मध्य प्रदेश का व्यापमं व छत्तीसगढ़ का चावल घोटाला और महाराष्ट्र में पंकजा मुंडे प्रकरण सामने आ रहे हैं।
जो ...
राहुल गुरुवार शाम जयपुर पहुंचे। वे खासा कोठी में ठहरे हैं। शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
सूट-बूट में अब लूट : राहुल गांधी ने कहा है कि उन्होंने संसद में केंद्र की भाजपा सरकार को लेकर कहा था कि यह सूट-बूट की सरकार है। लेकिन अब इसमें सूट-बूट के साथ लूट भी जोडऩा जरूरी है, चारों ओर लूट का खेल हो रहा है।
यह सरकार गरीब की नहीं। गरीब की सरकार तो कांग्रेस की थी। आज भी इस पदयात्रा में जो जनता शामिल हुई है, उसमें 80 फीसदी लोग गरीब हैं।
हर बार दोहराया : राहुल ने पदयात्रा के दौरान तीन स्थानों पर भाषण दिया और हर जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान को दोहराया कि 'मैं न खाऊंगा और ना खाने दूंगाÓ। कहा कि प्र्रधानमंत्री अब चुप क्यों हैं। जबकि राजस्थान में अलग-अलग तरीकों से खाने का खेल चल रहा है।
अब नहीं होगी कैंसर रेल : हनुमानगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में पंजाब से आ रहे दूषित पानी और सेम की समस्या को लेकर फैल रही कैंसर की बीमारी को लेकर कहा कि कहा जाता है कि यहां से कैंसर की रेल चलती है। लेकिन अब कैंसर की रेल नहीं चलेगी।
कांग्रेसी इस समस्या के समाधान के लिए आज से ही आवाज उठाएंगे, जिससे कि जल्द इस समस्या का समाधान किया जा सकेगा।
ढाई सौ लोग भी धरना देंगे तो आएंगे : राहुल ने कहा है कि जहां भी लोगों की समस्या होगी वहां वे आएंगे। चाहे ढाई सौ लोग ही सरकार के खिलाफ धरना दे रहे हो। उन्हें जानकारी मिलेगी तो वे पीडि़त की बात सुनने और न्याय दिलाने के लिए जरूर आएंगे।
नहीं देंगे एक इंच भूमि
केंद्र के भूमि बिल पर राहुल ने कहा कि किसान की एक इंच जमीन नहीं लेने देंगे। राज्य में पीपीपी मोड पर राहुल ने चुटकी ली, कहा- मुझे लगता है पीपीपी मोड का मतलब प्राइवेट-प्राइवेट पार्टनरशिप होता है।
भाजपा सरकार अपने तीन चार खास उद्यमियों के लिए ये सब रच रही है। राज्य सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की मुफ्त दवा योजना का भी गला घोंट दिया है। राज्य का गरीब, किसान व मजदूर सुनवाई नहीं होने से पीडि़त है।
राहुल जयपुर में शुक्रवार सुबह 10.30 बजे
बिड़ला ऑडिटोरियम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं- पदाधिकारियों व निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
दोपहर 2.00 बजे
सिविल सोसायटी के लोगों से मिलेंगे।
दोपहर 4.00 बजे
कांग्रेस मुख्यालय में अंबेडकर की 125 वीं जन्म शताब्दी कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत करेंगे।
0 comments:
Post a Comment