जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर सीमा पार से बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन करने पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है।
विदेश सचिव एस जयशंकर ने गुरुवार को कहा कि भारत सीमा पर शांति बनाए रखने का पक्षधर है लेकिन सीमा पार से संघर्ष विराम का उल्लंघन होने पर भारतीय जवान पाकिस्तान को करारा जवाब देंगे।
उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा पर हाल में हुई गोलबारी की घटना को लेकर दोनों देशों के अधिकारी आपसे में संपर्क बनाए हुए हैं।
सीमा पर पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन करने की घटना पर केंद्रीय मंत्रियों की हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद विदेश सचिव जयशंकर मीडिया को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने पाकिस्तान के उस दावे को भी सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें पाक सेना ने भारतीय जासूसी ड्रोन को मार गिराने का दावा किया था।
उन्होंने कहा कि मार गिराए गए ड्रोन की तस्वीर देखने से लगता है कि वह भारतीय डिजाइन वाला नहीं है। यह चीन का डिजाइन प्रतीत होता है।
जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने सबसे पहले संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।
0 comments:
Post a Comment