छुट्टियां सेलिब्रेट करने एक साथ लंदन पहुंचे रणवीर और दीपिका

दीपिका जहां एक ओर इन दिनों अपनी फिल्म पीकू की कामयाबी को लेकर चर्चा में तो वहीं दूसरी ओर अपने ब्यॉयफ्रेंड रणवीर सिंह के प्रति दीवानगी को लेकर भी सुर्खियों में छाई हुई हैं। जी हां, दीपिका इन दिनों अपने रणवीर के साथ काफी लंबा समय स्पेंट कर रही हैं, लगता है फिल्म बाजीरव मस्तानी से उनकी शूटिंग खत्म की जा चुकी है या फिर कुछ दिन का ब्रेक ले लिया हो।
तभी तो पीकू कहीं रणवीर के स्पेशल बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए आधी रात को थखी हारी गुड़गांव के होटल में दिखती हैं, तो कभी लंदन की सड़कों किनारे मौज मस्ती करते। बॉलीवुड अभिनेता रनवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड मोस्टर स्टनिंग कपल हैं। इनकी जोड़ी  जहां भी साथ होती है अपने आप ही मैजिक क्रिएट करती है। फैंस  इन्हें पर्दे पर ही नहीं रीयल लाइफ में भी साथ देखना पसंद करते हैं।
deepika with ranveer in landon
ऐसे में ये भी अपने रोमांस को प्रशसंको के समक्ष दर्शाने का कोई मौका नहीं छोड़ते, लेकिन ये क्या इस बार दीपिका और रणवीर लंदन जा पहुंचे। जी हां, ये जोड़ी आजकल लंदन में छुट्टिया मना रही है। यहां पर भी इनके फैंस की कमी नहीं है। इंटरनेट पर कुछ तस्वीरें देखने को मिली है जिनमें ये जोड़ी अपने फैंस के साथ तस्वीरें क्लिक करा रही है।
आप नीचे दिए गए वीडियो में भी इन्हें देख सकते हैं। ऐसे में लगता है रणवीर के जन्मदिन का जश्न दीपिका के संग लंबे समय तक चलने वाला है। तभी वे अपने फैंस से दूर सिर्फ अपनी ड्रीम गर्ल के साथ लंदन चले गए हैं।
Share on Google Plus

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment