प्रधानमंत्री जी, इस मामले में आप जो भी कर सकते हैं, वह जल्दी करें। हम परिवार के लोग तिल-तिल कर मर रहे हैं।'
देश के प्रधानमंत्री मोदी से ये गुहार उस लाचार पिता ने लगाई है, जो पिछले माह 8 जून से बेटे का हर पल इंतजार कर रहा है लेकिन नौसेना, तटरक्षक और अन्य कई बड़ी की मैराथन खोज के बावजूद हर दिन इस पिता के लिए निराशा ही लेकर आया।
चेन्नई के निकट कारेकल तट से लापता हुए डॉर्नियर विमान में सवार नेवीगेटर मनोज सोनी के पिता राधेश्याम सोनी ने एक माह बीतने के बाद अब पीएम के नाम खत लिख कर उनसे दखल की मांग की है।
ये भी उठाए सवाल
आज तक हमको यह भी पता नहीं चल पाया कि डॉर्नियर विमान में सवार तीनों क्रू मेम्बर कहां हैं?
क्या डॉर्नियर की सभी सुरक्षा प्रणाली फेल हो गई थी? क्या यह सिर्फ इतिहास बन जाएगा?
भविष्य में इस प्रकार की घटना पुन: नहीं हो, इसके लिए डॉर्नियर में क्या सुधार की आवश्यकता है
0 comments:
Post a Comment