आज जहां देखो वहां फिल्म बाहूबली की चर्चा हो रही है, लिहाजा .ये हमारे देश में अब तक की सबसे महंगी फिल्म है। फ्राइडे थिएटर में आज ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, लेकिन फिल्म के रिलीज होते ही आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के थियेटरों में बड़ी संख्या में लोग जुटे। दोनों राज्यों में सिनेमा घरों के बाहर ऐसी भीड़ देखने को मिली कि पुलिस को भी हल्का लाठी चार्ज करना पड़ा।
इन राज्यों में मूवी के लिए टिकट की एडवांस बुकिंग की व्यवस्था फिल्म की रिलीज से पहले गड़बड़ा गई। बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में लोगों द्वारा ऑनलाइन बुकिंग कराने के कारण कई स्थानों पर कम्प्यूटर के सर्वरों ने काम करना बंद कर दिया तो दूसरी ओर सिनेमाघरों एवं मल्टीप्लेक्सों के बाहर लोगों की लंबी कतारें देखीं गईं।
फिल्म की कहानी 400 साल पुराने एक राजा के परिवार पर आधारित है जिसमें दो परिवारों के बीच राजगद्दी को लेकर संग्राम छिट जाता है। बाहुबली का रोल प्रभाष ने अदा किया है। बहुप्रतीक्षित और बहुभाषी फिल्म बाहुबली दुनिया भर में बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई और इसे दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।
देश में अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही इस फिल्म को विश्व भर में 4.000 से अधिक थियेटरों में रिलीज किया गया है। इस फिल्म का बजट करीब 200 करोड़ रुपये है। इस पीरियड एक्शन-ड्रामा में प्रभास, राणा दग्गुबती, राम्या कृष्णा, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।
बाहुबली के निर्देशक एसएस राजामौली और फिल्म यूनिट के अन्य सदस्य सुबह शहर के एक थियेटर में गए। राजामौली ने इस अवसर पर मीडिया से बात करने से विनम्रतापूर्वक मना कर दिया। अमिताभ बच्चन समेत फिल्म जगत की जानी मानी हस्तियों ने फिल्म की प्रशंसा की है।
गौरतलब है कि फिल्म का प्रोमो पहले ही लोगों की पसंद पर खरा उतरा था। इसका एक्शन और सिनेमेटोग्राफी की खास तौर पर तारीफ हो रही है। फिल्म तमिलए तेलुगु के अलावा हिंदी में भी रिलीज हो रही है।
0 comments:
Post a Comment