फिल्म बजरंगी भाईजान रिलीजिंग से पहले ही विवादों में फसंती नजर आ रही है कभी आपत्तिदन सीन्स को लेकर तो कभी फिल्म के टाइटल को लेकर। और तो और फिल्म के विरोध में आज कल वाट्सअप भी पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसके चलते सलमान ने मुंबई क्राइम ब्रांच को कम्पेल की है।
इन्ही सभी हालातों को देखते हुए बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा सलमान की फिल्म बजरंगी भाईजान के बचाव में उतर आए हैं। उनका कहना है कि विरोध करने वालों को पहले फिल्म देखनी चाहिए इसके बाद अपना रवैइया दिखाना चाहिए।
शत्रुघ्न ने यहां एक मैगजीन के कवर लॉन्च पर कहा कि मेरा विरोध करने वाले विनम्र अनुरोध है कि फिल्म देखने से पहले ऐसी प्रतिक्रिया न दें। मेरे और सलमान के परिवार में बहुत अच्छी दोस्ती है और जब मैंने ही फिल्म नहीं देखी, तो विरोध करने वाले कैसे फिल्म देखने का दावा कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि जहां तक मुझे पता है, तो बजरंगी भाईजान कमर्शियल फिल्म होने के साथ बहुत अच्छी फिल्म है। यहां तो नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली फिल्मों को भी नहीं बख्शा गया, उनके खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन हुए हैं।
कबीर खान डायरेक्टेड बजरंगी भाईजान 17 जुलाई को ईद पर रिलीज हो रही है। फिल्म में सलमान के अलावा करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी अहम रोल में है, इसके अलावा फिल्म की सबसे अहम कास्ट हैं हर्षाली। गौरतलब है कि फिल्म के नाम और कहानी पर कुछ धार्मिक संगठनों ने आपत्ति जताई है और वे इसकी रिलीज पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment