मानसून सत्र के दौरान संसद की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने के लिए स्पीकर सुमित्रा महाजन ने गुरुवार को फिर सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक साढ़े तीन बजे होगी।
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के निधन के बाद संसद की कार्यवाही दो दिन तक के लिए स्थगित होने के बाद गुरुवार को दोनों सदनों की बैठक फिर से शुरू होगी।
मानसून सत्र की शुरूआत से ही संसद के दोनों सदनों में विपक्ष के हंगामे को देखते हुये महाजन सभी दलों के नेताओं से संसद की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने के बारे में बातचीत करेंगी।
विपक्षी दल ललित मोदी प्रकरण में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तथा राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इस्तीफे को लेकर अड़े हुए है।
विपक्षी दलों का कहना है कि सदन चलाने की जिम्मेदारी सरकार की होती है जबकि सत्ता पक्ष का कहना है कि विपक्षी दल संसद की कार्यवाही चलने देना नहीं चाहते हैं। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को डॉ. कलाम के अंतिम संस्कार में भाग लेने जा रहे हैं।
वहां से शाम तक वह राजधानी लौट लायेंगे। सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री भाग नहीं लेते हैं, पर लंच में उनके भाग लेने की परिपाटी है लेकिन गुरुवार को सर्वदलीय बैठक लंच के बाद होगी ।
मानसून सत्र शुरू होने के ठीक पहले दिन सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी जिनमें सभी विपक्षी दलों ने सदन की कार्यवाही में सहयोग करने का वादा किया था पर इसके बाद भी संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा होता रहा ।
0 comments:
Post a Comment