विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की नेता साध्वी प्राची ने यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री आजम खान पर पुलिस से पिटवाने का आरोप लगाया है। अस्पताल में भर्ती साध्वी ने कहा कि आजम खान के इशारे पर पुलिस ने उन्हें और उनके साथियों को पीटा।
वीएचपी नेता साध्वी प्राची ने बताया कि वह बरेली में एक महापंचायत में हिस्सा लेने जा रही थी। उसी दौरान पुलिस ने उन पर हमला बोल दिया और मारपीट की।
आजम के इशारे पर पुलिस ने लाठी-डंडों से पीटा
विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची को मंगलवार देर रात मेरठ एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि वह बरेली के शेरगढ़ में महापंचायत में हिस्सा लेने जा रही थी, उनके साथ कुछ साधु और अन्य लोग भी थे। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया और लाठी-डंडों से पीटा। उन्होंने कहा कि मेरे साथ ये अमानवीय व्यवहार आजम खान के इशारे पर किया गया है।
पुलिस ने दी धमकी
एसडीएम की मौजूदगी में साध्वी प्राची और साधुओं को मुचलका भरवाने के बाद रिहा किया गया। साध्वी प्राची ने बताया कि रिहा किए जाने से पहले उन्हें धमकी दी। पुलिस ने कहा कि अगर महापंचायत में शामिल होने गए तो बाकी की सारी जिंदगी जेल में ही काटनी पड़ेगी।
बरेली के शेरगढ़ में थी महापंचायत
साध्वी बरेली के शेरगढ़ में महापंचायत में हिस्सा लेने जा रही थी। यह वहीं गांव है जहां छेड़छाड़ से परेशान होकर करीब 150 लड़कियों ने पढ़ाई छोड़ दी है। जिससे गांव की बहन बेटियों का भविष्य संकट में है। वह उनकी आवाज उठाने के लिए गांव जा रही थीं।
हिंदू संगठनों का हंगामा
साध्वी प्राची से मारपीट की घटना के बाद हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा किया। उनके समर्थक अस्पताल पहुंच गए, जहां जमकर उत्पात मचाया
0 comments:
Post a Comment