भारत-तिब्बत सीमा पुलिस(आईटीबीपी) की 34वीं बटालियन के जवानों की आपसी झड़प में शुक्रवार को एक जवान की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
मसूरी थाने के थानेदार (एसएचओ) राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि शुक्रवार शाम छह बजे के करीब यह झड़प हुई, जिसमें आईटीबीपी के जवान चंद्र शेखर(40) द्वारा एसएलआर से की गई गोलीबारी में हिमाचल प्रदेश निवासी सुरेंद्र लाल(45) की मौत हो गई और उत्तर प्रदेश निवासी अख्तर हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गया।
खोलिया ने बताया कि इस झड़प की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि गोली चलाने वाला सिपाही भी हिमाचल प्रदेश का है और वह एसएलआर लेकर फरार हो गया है। उसके पास सौ कारतूस भी हैं।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने घटना की छानबीन शुरु कर दी है और फरार सिपाही को पकडऩे के लिए पुलिस की कई टीमें आस-पास के जंगलों में सघन तलाशी अभियान चला रही है।
0 comments:
Post a Comment