रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में उरला थानांतर्गत बोरझरा-गुमा रोड पर स्थित एक निजी टायर फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट होने से महिला समेत तीन लोग जिंदा जल गए। जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
हादसे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। फायर बिग्रेड की आधा दर्जन गाडिय़ों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
उरला थाना प्रभारी मीना चौधरी ने बताया कि उरला के बोरझरा स्थित बाबा वासुकीनाथ इण्डस्ट्रीज नामक टायर फैक्ट्री संचालित है। जहां पर शुक्रवार को दोपहर पुराने टायरों को एकत्र कर तेल निकालने का काम किया जा रहा था, तभी वहां तेल के टैंक में जोरदार विस्फोट हो गया। जिसमें महिला समेत तीन लोग जिंदा जल गए।
एसआई नेताम ने बताया कि विस्फोट इतना जोरदार था कि फैक्ट्री परिसर में काम कर रही मजदूर महिला प्रभा साहू (35 वर्ष) निवासी अशोकनगर, वाहन चालक दिलीप मिश्रा (35 वर्ष) निवासी चरोदा भिलाई और हेल्पर तोरण सोनी (30 वर्ष) निवासी चरोदा जिंदा जल गए। वहीं दो युवक बुरी तरह झुलस गए।
घटना की सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की आधा दर्जन गाडिय़ां तत्काल मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की। घटना की जानकारी मिलने पर उरला थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और आगजनी परिसर से लोगों को निकालने का प्रयास किया।
पुलिस के मुताबिक जिंदा जले लोगों की सिर्फ अस्थियां ही नजर आ रही थी। मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। झुलसे लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं टायर फैक्ट्री का संचालक भालेन्द्र उपाध्याय फरार है।
घटना की वजह पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं होना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
0 comments:
Post a Comment