विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अगले वर्ष जनवरी में भारतीय क्रिकेट टीम की मेजबानी करेगा, जहां दोनों देशों के बीच पांच वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
विश्वकप सेमीफाइनलिस्ट भारत और चैंपियन आस्ट्रेलिया के बीच 12 से 31 जनवरी तक चलने वाले इस सीमित प्रारूप दौरे का पहला वनडे मैच 12 जनवरी को पर्थ के वाका स्टेडियम में खेला जाएगा।
यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया के ग्रीष्मकालीन सत्र की आखिरी घरेलू सीरीज होगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया(सीए) ने गुरूवार को इसकी घोषणा की है।
सीए के मुख्य कार्यकारी महाप्रबंधक माइक मैककेना ने कहा कि क्रिकेट बोर्ड ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में आयोजित हुये आईसीसी विश्वकप की सफलता को आगे भी बरकरार रखना चाहता है।
सिडनी में खेले गये विश्वकप सेमीफाइनल में 2011 की चैंपियन भारत आस्ट्रेलिया से हार गई थी। मैककेना ने कहा'' हम इस बेहतरीन सफल क्रम को आगे भी जारी रखना चाहते हैं। विश्वकप के बाद हम चाहते थे कि आस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीय, पाकिस्तानी, बंगलादेशी, अफगान और श्रीलंकाई प्रशंसक इस देश में रहते हुये अपने क्रिकेट प्रेम को ऐसे ही बरकरार रख सकें।''
सीए ने साथ ही कहा कि ऑस्ट्रेलिया और भारत विश्व की शीर्ष रैंक टीमें है और उनके बीच खेला गया विश्वकप सेमीफाइनल मुकाबला टीवी पर दुनियाभर में करीब 30 करोड़ लोगों ने देखा था।
उन्होंने साथ ही बताया कि छुट्टी के दिन होने वाले मैचों की मेजबानी भी वापिस एडिलेड ओवल को सौंपी गई है जो गत ग्रीष्मकालीन सत्र में सिडनी को दे दी गई थी।
सीए के जारी ग्रीष्मकालीन सत्र कार्यक्रम में नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला पहला दिन-रात्रि टेस्ट भी शामिल है। यह मैच एडिलेड ओवल पर खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज की तारीखें इस प्रकार है-
वनडे सीरीजः
पहला वनडे-12 जनवरी, वाका स्टेडियम(पर्थ)
दूसरा वनडे-15 जनवरी, गाबा(ब्रिसबेन)
तीसरा वनडे-17 जनवरी, मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड(मेलबोर्न)
चौथा वनडे-20 जनवरी, मनुका ओवल(कैनबरा)
पांचवां वनडे-23 जनवरी, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड(सिडनी)
टी- 20 सीरीजः
पहला मैच- 26 जनवरी, एडिलेड ओवल
दूसरा मैच-29 जनवरी, मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड
तीसरा मैच-31 जनवरी, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड
0 comments:
Post a Comment