बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने के बाद आलोचनाओं से घिरी टीम इंडिया अपने युवा खिलाड़ियों की बदौलत जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में खुद को साबित करने के इरादों के साथ मैदान पर उतरेगी।
युवा कप्तान अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में टीम इंडिया मेजबान जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली सीमित प्रारूप सीरीज में तीन एकदिवसीय और दो टी-20 मैच खेलेगी।
सीरीज का पहला अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच शुक्रवार को हरारे में खेला जाएगा। पिछले महीने बांग्लादेश दौरे में सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद आलोचनाओं के घेरे में आई भारतीय टीम में बड़ा बदलाव किया गया है और जिम्बाब्वे दौरे के लिये चयनकर्ताओं ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन और उमेश यादव जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और पहली बार कप्तानी की जिम्मेदारी युवा बल्लेबाज रहाणे को सौंपी गई है।
हाल ही में दो साल बाद बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किए गए स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन को चार वर्षों के लंबे अंतराल के बाद एकदिवसीय टीम में भी जगह दी गयी है और टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी होने के तौर पर उन पर काफी जिम्मेदारी होगी।
वहीं कर्ण शर्मा की उंगली में चोट के कारण उनकी अनुपस्थिति में स्पिन गेंदबाजी का दारोमदार पूरी तरह हरभजन और अक्षर पटेल के कंधों पर रहेगा। तेज गेंदबाजी में मोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार प्रमुख भूमिका निभायेंगे जबकि बल्लेबाजी का दारोमदार मुरली विजय, रोबिन उथप्पा, रहाणे और अंबाती रायुडू पर रहेगा।
टीम इंडिया के कप्तान रहाणे ने कहा ''जिम्बाब्वे की टीम काफी संतुलित है और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ हालिया सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। हम उन्हें हल्के में लेने की भूल नहीं कर सकते हैं। यहां पर जीत हासिल करने के लिये हमारी कोशिश अच्छा प्रदर्शन कर खुद को साबित करने की रहेगी।''
उन्होंने कहा ''मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसपर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। टीम के खिलाड़ियों के लिये यह खुद की प्रतिभा का प्रदर्शन करने और अपने चयन को सही साबित करने का शानदार अवसर है।''
टीम इंडिया को आईसीसी वनडे रैंकिंग में अपना दूसरा स्थान बरकरार रखने के लिये जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में 3-0 से जीत हासिल करनी होगी। मौजूदा रैंकिंग में दूसरे नंबर पर काबिज भारत को अपना स्थान बरकरार रखने के लिए सभी मुकाबले जीतने होंगे । भारत 115 अंकों के साथ रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है और शुक्रवार से उसे 11 वीं रैंकिंग के जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में भिड़ना है।
दोनों टीमों के बीच 71 अंकों का फासला है। जिम्बाब्वे के इस समय 44 अंक हैं। वहीं दूसरी तरफ अपेक्षाकृत कमजोर लग रही जिम्बाब्वे की टीम पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के बाद कुछ आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही है।
टीम कप्तान एल्टन चिगुंबरा की अगुवाई में घरेलू मैदान पर बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी। जिम्बाब्वे टीम में भारत के खिलाफ मुकाबले के लिये कुछ बदलाव करते हुये आलराउंडर मैल्कम वालर, नेविले मद्जिवा, विकेटकीपर रेजिस चकाब्वा और तेज गेंदबाज डोनाल्ड तिरिपानो को शामिल किया गया है।
भारत और जिम्बाब्वे के बीच दस, 12 और 14 जुलाई को तीन वनडे जबकि 17 और 19 जुलाई को दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे।
सीरीज के लिए भारत और जिम्बाब्वे की 15 सदस्यीय टीमें इस प्रकार से हैं-
भारत- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मुरली विजय, अंबाती रायुडू, मनोज तिवारी, केदार जाधव, रोबिन उथप्पा, मनीष पांडे, हरभजन ङ्क्षसह, अक्षर पटेल, धवल कुलकर्णी, स्टुअर्ट बिन्नी, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा और संदीप शर्मा।
जिम्बाब्वे- एल्टन चिगुंबरा (कप्तान), सिकंदर रजा बट, रेजिस चकाब्वा, चामुनोरवा चिभाभा, ग्रीम क्रीमर, नेविले मद्जिवा, हेमिल्टन मसकाद्जा, रिचमंड मुतुम्बमी, तिनाशे पनयंगारा, वुसीमुजी सिबांदा, डोनाल्ड तिरिपानो, प्रास्पर उत्सेया, ब्रायन विटोरी, मैल्कम वालर, सीन विलियम्य।
0 comments:
Post a Comment