दूरसंचार सेवाएं देने वाली निजी कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलूरु और हैदराबाद में क्लाउड एक्सचेंज बनाने की घोषणा की है।
कंपनी ने बीएसई को मंगलवार को बताया कि क्लाउड एक्सचेंज सेवा से सरकारी विभागों को सरकारी आंकड़ा केन्द्रों में उपलब्ध गणक क्षमता का 240 गुना और भारत में उपलब्ध हाई-स्पीड स्टोरेज क्षमता के छह गुने से अधिक हासिल करने में मदद मिलेगी।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बिल बार्ने ने कहा, ''क्लाउड एक्स क्लाउड कम्प्यूटिंग की अवधारणा में भारी बदलाव लाएगा। नेटवर्क को मल्टीपल ट्रैफिक जरूरतों, विभिन्न भौगोलिक परिस्थिति और लचीला मूल्य उपलब्ध कराने के लिए एक बड़े बदलाव से गुजरना होगा।''
रिलायंस समूह के अध्यक्ष अनिल धीरूभाई अंबानी ने 01 जुलाई को डिजिटल इंडिया सप्ताह की शुरूआत पर कहा था, ''हमलोग अगली पीढ़ी के कंटेंट और क्लाउड डिलिवरी नेटवर्क विस्तार को इस साल के अंत तक पूरा कर लेंगे।''
0 comments:
Post a Comment