नई दिल्ली। भारत में सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के 12.5 करोड़ यूजर्स हो गए हैं। पिछले छह महीने के दौरान फेसबुक इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या में 1.3 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है।
पिछले साल दिसंबर में ये संख्या 11.2 करोड़ थी। दुनिया में अमेरिका के बाद भारत में ही फेसबुक इस्तेमाल करने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है। फेसबुक के हेड ऑफ प्रोडक्ट्स (फेसबुक लाइट) विजय शंकर ने बताया कि भारत में 12.5 करोड़ फेसबुक यूजर्स हैं। इसमें से 11.4 करोड़ लोग मोबाइल के जरिए इसका इस्तेमाल करते हैं। हर दिन के हिसाब से 5.9 करोड़ लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें 5.3 करोड़ लोग मोबाइल फोन पर इसका यूज करते हैं। सबसे ज्यादा यूजर्स अमेरिका में हैं।
भारत में तेज फेसबुक के लिए नया एप लॉन्च
अगर आपका फेसबुक एकाउंट धीमा चलता है तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। कंपनी ने भारत में एंड्रॉयड फोन्स पर चलने लायक एक नया एप्लीकेशन लॉन्च किया है। ‘फेसबुक लाइट’ नाम के इस एप को सिर्फ 435 किलोबाइट स्टोरेज की जरूरत होती है। कंपनी ने पहले इस एप को यूरोप में उतारा। इसके बाद 4 जून को लातिनी अमेरिका, अफ्रीका और अमेरिकी बाजारों में पेश किया गया। अब इसे भारत और फिलीपिंस में लाया गया है। इस एप के जरिए फेसबुक 2जी और धीमीे कनेक्शन वाले फोन्स पर भी सामान्य रूप से चल सकेगा। फेसबुक के मौजूदा वर्जन के लिए 30 एमबी स्टोरेज की जरूरत होती है। इसके अलावा चैट करने के लिए फेसबुक मैसेंजर एप की जरूरत भी होती है। फेसबुक लाइट पर सामान्य वर्जन के सभी फीचर नहीं हैं, लेकिन इस पर न्यूज फीड, स्टेटस अपडेट और नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स हैं।
0 comments:
Post a Comment