वॉशिंगटन। पृथ्वी से निकलकर स्पेस में गायब हो रहीं तीन उड़न तश्तरियों की रहस्यमयी फुटेज यू-ट्यूब पर वायरल हो गई है। 4 मिनट के इस वीडियो को एक हफ्ते पहले अपलोड किया गया है। अब-तक 8 लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं।
बताया जा रहा है कि इस वीडियो को इंटरनेशनल स्पेस सेंटर से शूट किया गया है। इस फुटेज को नासा की अर्थ व्यूइंग लाइव फीड से रिकॉर्ड करने का दावा किया गया है। www.wnd.com की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वीडियो में तीन यूएफओ दिख रहे हैं, जो पृथ्वी से निकलकर दूर जा रहे हैं। जैसे ही ये तीन चीजें पृथ्वी के वायुमंडल से बाहर निकलर स्पेस में जाती हैं, नासा वीडियो फीड को रोक देती है।
इसके बाद डिस्प्ले हुए मैसेज में लिखा है, "हमारे साथ बने रहिए, हाई डेफिनिशन अर्थ व्यूइंग एक्सपेरिमेंट में या तो कैमरे बदले जा रहे या इंटरनेशनल स्पेस सेंटर से सिग्नल टूट रहा है।" वीडियो और नासा के एक्शन को लेकर यूजर कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा है, "आखिरकार वे पृथ्वी से निलकते हुए पकड़े गए।" हालांकि नासा ने अभी तक इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और न ही कोई जानकारी मुहैया कराई है।
0 comments:
Post a Comment