बिहार चुनाव: प्रधानमंत्री दो को करेंगे सभा, सोनिया तीन को शुरू करेगी अभियान

महागठबंधन के घटक दलों ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। राजग के अधिकांश प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं। प्रथम चरण के महासमर के लिए पर्चा भी दाखिल कर दिए गए। बारी है मैदान में जोर आजमाइश की। दिग्गजों की मुलाकात अब मैदान में ही होगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दो अक्टूबर से बिहार में चुनावी सभाएं हैं। शुरुआत बांका से होगी। एक दिन बाद यानि तीन अक्टूबर से कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के दौरे भी होने हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थोड़ा पहले से मैदान में आ जाएंगे। 
26 सितंबर से वह समस्तीपुर से अपना अभियान शुरू करेंगे। आगे का कार्यक्रम बाद में तय होगा। राजद प्रमख लालू प्रसाद का कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि 26 सितंबर को नाम वापसी की आखिरी तारीख के साथ ही उनके दौरों पर तस्वीर भी साफ हो जाएगी। राजद, जदयू और कांग्रेस की संयुक्त सभाएं भी होनी हैं, जिसका विस्तृत कार्यक्रम बनाया जा रहा है। यह देखना दिलचस्प होगा कि लालू के साथ राहुल गंधी मंच शेयर करते हैं या नहीं।
नीतीश की रविवार को कल्याणपुर में सभा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को समस्तीपुर के कल्याणपुर से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। जदयू ने महेश्वर हजारी को वहां अपना प्रत्याशी बनाया है। उनके खिलाफ लोजपा ने सांसद रामचन्द्र पासवान के पुत्र प्रिंस राज को प्रत्याशी बनाया है। तीन बजे के बाद समस्तीपुर के कल्याणपुर में नीतीश कुमार सभा करेंगे।
इस बीच, पार्टी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों के नाम चुनाव आयोग को भेज दिए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के अलावा सभी लोकसभा एवं राज्यसभा सदस्य, विधान पार्षद एवं अन्य वरिष्ठ नेता सूची में शामिल हैं। मंत्री दूसरे चरण के बाद चुनाव प्रचार में लगेंगे। 
Sonia Gandhi
पटना नगर की सीटों पर चुनावी तैयारी की मॉनिटरिंग का जिम्मा प्रदेश महासचिव रवीन्द्र सिंह को सौंपा गया है। उन्हें, दीघा, बांकीपुर और फुलवारीशरीफ विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दीघा में जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद और फुलवारीशरीफ से खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री श्याम रजक चुनाव लड़ रहे हैं। बांकीपुर में प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार आशीष को टिकट दिया गया है।
rahul modi
सोनिया तीन अक्टूबर से करेंगी चुनाव प्रचार
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बिहार विधानसभा चुनाव में आगामी 3 अक्टूबर से अपना अभियान शुरू करेंगी। सोनिया गांधी 3 अक्टूबर को भागलपुर के कहलगांव और गया के वजीरगंज से अपना चुनावी अभियान शुरू करने वाली हैं। सोनिया गांधी के अलावा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी पहले चरण से लेकर पांचवे व अंतिम चरण तक बिहार में करीब एक दर्जन से भी अधिक चुनावी सभाओं में शिरकत करेंगे। 
nitish1
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक चौधरी ने बताया कि सोनिया गांाधी और राहुल गांधी की चुनावी सभाओं का विस्तृत कार्यक्रम अगले एक-दो दिनों में घोषित कर दिया जाएगा। एक सवाल के जवाब में चौधरी ने कहा कि अभी यह तय नहीं है कि सोनयिा गांधी की सभाओं में महागठबंधन के अन्य घटक दल राजद और जदयू के कौन बड़े नेता मंच साझा करेंगे। बता दें कि अभी राहुल गांधी अमरीका की यात्रा पर हैं। चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी की चुनावी सभाओं के विस्तृत कार्यक्रमों की घोषणा अगले एक-दो दिनों में की जाएगी।
narendra modi rally
पहले चरण में 605 प्रत्याशी बचे
प्रथम चरण में 605 प्रत्याशी मैदान में नामांकन पत्रों की जांच के बाद प्रथम चरण के मतदान के लिए 605 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं। 629 लोगों ने नामांकन किए थे जिनमें 24 के पर्चे रद्द हुए हैं। सबसे अधिक 143 प्रत्याशी समस्तीपुर जिले की दस विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं।
किस जिले से कितने प्रत्याशी
समस्तीपुर
कल्याणपुर - 15, वारिसनगर - 15, समस्तीपुर - 18, उजियारपुर-14, मोरवा-18, सरायरंजन-13, मोहिउद्दीननगर-18, विभूतिपुर-9, रोसड़ा-10, हसनपुर-13
बांका
अमरपुर-14, धोरैया-8, बांका-11, कटोरिया-9, बेलहर-11
बेगूसराय
चेरिया बरियारपुर-10, बछवाड़ा-10, तेघड़ा-7, मटिहानी-10, साहेबपुर कमाल-12, बेगूसराय-11, बखरी-9
खगडिय़ा
अलौली-10, खगडिय़ा-14, बेलदौर-11, परबत्ता-16
भागलपुर
बिहपुर-14, गोपालपुर-12, पीरपैंती-11, कहलगांव-13, भागलपुर-12, सुल्तानगंज-13, नाथनगर-13
मुंगेर
तारापुर-14, मुंगेर-14, जमालपुर-13
लखीसराय
सूर्यगढ़ा-15, लखीसराय-11
शेखपुरा
शेखपुरा-17, बरबीघा-12
नवादा
रजौली-12, हिसुआ-9, नवादा-12, गोविंदपुर-12, वारसलीगंज-8
जूमुई
सिकंदरा-8, जमुई-18, झाझा-14, चकाई-12
Share on Google Plus

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment